- कोहरे की चादर घनी होने से बढ़ रहे सड़क हादसे, लापरवाही भी बन रही काल
- बजरिया में दीवार में घुसी कार, घाटमपुर में बाइक खंबे से टकराई, मौके पर तोड़ा दम
KANPUR : अगर आप भी गाड़ी लेकर घर से निकल रहे हैं तो बेहद अलर्ट रहें। ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें और अपनी स्पीड पर भी नियंत्रण रखें। क्योंकि जैसे-जैसे कोहरे की चादर घनी होती जा रही है, सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। थर्सडे की रात से फ्राइडे की सुबह तक कोहरे ने कई जगह अपना कहर बरपाया। इनमें दो युवा अपनी जान गंवा बैठे। जिससे उनके घरों में कोहराम मच गया। हालांकि कोहरे को लेकर अगर थोड़ी सतर्कता बरती गई होती तो हादसों से बचा भी जा सकता था।
1. कार बेकाबू, मिली मौत
ईदगाह कॉलोनी निवासी श्याम सुंदर शुक्ला दयानंद सरस्वती स्कूल के नाम से विद्यालय संचालित करते हैं। पत्नी का 5 साल पहले निधन हो गया था। परिवार में दो बेटे अखिलेश, सौरभ और बेटी निरूपमा थी। 19 साल अखिलेश ट्रैवेल्स का काम करता था.परिजनों के मुताबिक फ्राइडे सुबह करीब चार बजे अखिलेश अपनी कार लेकर घर से बाहर निकला। मोती झील से परेड की ओर जाते समय कार अचानक अनियंत्रित होकर बकरमंडी नाले की दीवार से टकरा गई थी। हादसे में अखिलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन वाला हिस्सा अंदर की ओर धंस गया। परिजनों ने बताया कि अखिलेश रात को अपना मोबाइल फोन एक दोस्त इरशाद के घर भूल गया है। सुबह उठकर वह फोन लेने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
2. कोहरे के कारण छूटा नियंत्रण
दूसरा हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के अमरीपुर में हुआ। पतारा निवासी उदय नारायण का बेटा पवन साथी धीरू शुक्ला के साथ कानपुर आया हुआ था। रात करीब 12 बजे दोनों बाइक से वापस जा रहे थे। घर से करीब 1 किलोमीटर पहले अमरीपुर में बाइक चला रहे धीरू का नियंत्रण कोहरे के चलते बिगड़ गया और बाइक सामने एक बिजली के पोल से टकरा गई। धीरू तो बच गया लेकिन बाइक के पीछे बैठा पवन उछलकर बिजली के पोल से जा टकराया। सिर पर चोट लगने से पवन की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
3 अवैध खनन के डंपर ने ली जान
गुमटी नंबर पांच निवासी सागर लोहिया बाइक से अपनी महिला मित्र गीतांजलि उर्फ ऐशु तांबे के साथ बिठूर साईं मन्दिर से दर्शन करके आ रहे थे। शाम करीब चार बजे मंधना बिठूर रोड पर मिट्टी खनन में लगे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ऐशु उछलकर सड़क पर गिरी और डंपर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। एशु की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सागर घायल हो गया। थाना प्रभारी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया डंपर की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिठूर-चौबेपुर क्षेत्र में रात दिन अवैध खनन किया जाता है, जिससे मंधना बिठूर रोड गंगा बैराज हाईवे से 24 मिट्टी लदी गाडि़यां निकलती है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला चला गया
बाबूपुरवा के बगाही निवासी डॉ। राकेश चंद्र पटेल योग में माहिर थे। साढ़े तीन घंटे शीर्षासन लगाने की वजह से उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। कुछ दिन पहले वे परिवार के साथ कार से फतेहपुर जा रहे थे। उनके साथ बड़ी बेटी शालिनी, बेटा शिवम, सक्षम और डेढ़ साल की नातिन थी। गैस गोदाम के पास दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में डॉ। राकेश चंद्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। जहां फ्राईडे को राकेश ने दम तोड़ दिया।