कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। तीन महीने से बंद बंगलुरू की फ्लाइट दो अप्रैल से फिर शुरू हो जाएगी। यही नहीं एक मई से अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए भी फ्लाइट का तोहफा मिल सकता है। एक एविएशन कंपनी अहिरवां एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान चलाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही उड़ान का शेड्यूल फाइनल होगा।
तीन महीने पहले बंद
कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनने के बाद अहिरवां चकेरी स्थित एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने के दावे किए जा रहे थे। लेकिन एक जनवरी को बंगलुरू की फ्लाइट बन्द कर दी गई। कहा गया कि ऑपरेशन में दिक्कत की वजह से तीन महीने के लिए फ्लाइट बन्द की गई है। तीन महीने बाद फिर शुरू की जाएगी। अब दो अप्रैल से बंगलुरू की फ्लाइट शुरू हो रही है। कानपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बंगलुरू की फ्लाइट दो अप्रैल से फिर से शुरू हो जाएगी।
एक से छह हजार रुपये तक
फिलहाल एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट की सुविधा है। इधर संडे को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ और मुरादाबाद एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया है। इन दोनों सिटी से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। एविएशन कम्पनी फ्लाई बिग ने कानपुर से पहले चरण में अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए दो महीने के अंदर फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की है। लोगों को उड़ान की सुविधा एक हजार से छह हजार रुपये तक में मिलेगी।
मिल चुकी है मंजूरी
फ्लाई बिग के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट राजीव शर्मा ने बताया कि एयरलाइंस सर्विस शुरू करने के लिए कंपनी को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। कानपुर से अलीगढ़ और कानपुर से मुरादाबाद के लिए रूट आवंटित हो चुका है। बाकी फॉर्मेलिटीज भी जल्द पूरी करने के प्रयास चल रहे हैं। एक मई से दोनों सिटी के लिए फ्लाइट चालू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि अलीगढ़ और मुरादाबाद की उड़ान की सुविधा की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कंपनी ने प्लान नहीं दिया है।