-सिटी में पॉल्यूशन फिर वैरी पुअर कैटेगरी में पहुंचा, यूपी का 9वां और देश का 13वां सबसे प्रदूषित सिटी
<द्गठ्ठद्द>
यन्हृक्कक्त्र: सिटी में ट्यूजडे को पॉल्यूशन का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा। खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर मानक से 5 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया। सीपीसीबी के एयर क्वालिटी इंडेक्स में ट्यूजडे को कानपुर देश के 118 सिटीज में 13वां सबसे प्रदूषित शहर रहा। जबकि यूपी का यह 9वां सबसे प्रदूषित सिटी था। एक्यूआई पीएम 2.5 का स्तर 328 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। जोकि वैरी पुअर की कैटेगरी में आता है। वहीं शाम को सिटी में अलग-अलग जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर और भी तेजी से बढ़ा। कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न चौराहों पर लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर मानक से 5 से 7 गुना तक ज्यादा रहा।
यूपी के सबसे पॉल्यूटेड सिटी
सिटी एक्यूआई
गाजियाबाद-428
बुलंदशहर-423
नोएडा-396
ग्रेटर नोएडा-382
बागपत-380
लखनऊ-344
मेरठ-341
मुजफ्फरनगर-340
कानपुर-328
नोट-सभी आंकड़े पीएम2.5 के माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में,पीएम 2.5 का मानक स्तर 60 माइक्राेग्राम प्रतिघनमीटर है
शाम 7 बजे विभिन्न चौराहों पर पॉल्यूशन का लेवल
सिंहपुर मोड़- 473
बारादेवी चौराहा-429
कोयला नगर-419
गंगा ब्रिज- 397
चकेरी स्टेशन रोड-373
मैनावती मार्ग-373
दीप टाकीज तिराहा-372
विजय नगर चौराहा-370
गोल चौराहा-360
पीएसी मोड-356
श्याम नगर-350
भैरोघाट चौराहा-341
सचान गेस्ट हाउस चौराहा-333
घंटाघर- 320
नोट- सभी आंकडे़ कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एनवायरमेंटल सेंसर्स से। शाम 7 बजे का पीएम 2.5 का स्तर।
30 सालों में सबसे सर्द रही मंडे की रात
मंडे की रात सर्दी ने 30 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। देररात तापमान गिर कर मिनिमम 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम संबंधी विशेषज्ञों के मुताबिक यह ला नीना के असर की वजह से हुआ। सर्दी अब और बढ़ेगी। सीएसए का मौसम विभाग लगातार तापमान पर नजर रख रहा है। मौसम विज्ञानी डॉॅ। एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक सीएसए के पास 1990 से मौसम का रिकॉर्ड है। तब से नवंबर महीने में इतनी सर्दी कभी नहीं पड़ी। साल 1999 में न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस, 2013 में 8.2 डिग्री सेल्सियस और 1995 में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।