- सीएसजेएमयू कैम्पस में आर्टरनेट डे के रोस्टर पर ग्रुप में लगाई जा रही है स्टूडेंट्स की क्लासेस

- 40 से ज्यादा प्रोफेशनल कोर्स कैम्पस में संचालित हो रहे, सेमेस्टर एग्जाम की भी चल रही तैयारी

- 12 से अधिक प्रोफेशनल कोर्स संचालित हो रहे हैं

- 17 फरवरी से यूनिविर्सिटी में होंगे सेमेस्टर एग्जाम

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से स्टडी कर रहे पांच हजार स्टूडेंट्स की लगभग 100 परसेंट ऑफलाइन क्लासेस फरवरी से लगना शुरू हो गई है। इसके लिए रोस्टर पहले ही बनाया जा चुका है। हालांकि हायर एजुकेशन की स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स के पढ़ाने के तरीकों में जरूर बदलाव किया गया है जिससे कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करके उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। यूनिवर्सिटी कैम्पस में 40 से अधिक प्रोफेशनल कोर्स संचालित हो रहे है।

क्लास नहीं तो फील्ड वर्क

सोशल वर्क डिपार्टमेंट के समन्वयक डॉ। संदीप सिंह ने बताया कि जिन छात्रों की क्लासेस नहीं लगती हैं वह उस दिन फील्ड वर्क में भेजे जाते हैं जिससे उनकी क्लासेस नियमित चलती रहें। इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में भी स्टूडेंट्स की क्लासेस कोविड-19 की गाइडलाइन के अंतर्गत रोस्टर सिस्टम से ही चलाई जा रही हैं। इसमें भी एक ग्रुप के स्टूडेंट्स का एक दिन छोड़कर एक दिन लैब वर्क का टर्न होता है जबकि दूसरे स्टूडेंट्स की थ्योरी क्लासेस चलती हैं।

यूआईईटी में ज्यादा स्टूडेंट

वहीं दूसरी ओर सबसे अधिक छात्र छात्राएं यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी)में हैं। इनकी क्लासेस लगाने के लिए कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिय¨रग के स्टूडेंट्स के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। बीटेक, बीएससी व बीसीए के छात्रों को कोर्स की जरूरत के अनुसार महीने में आठ से दस दिन बुलाया जा रहा है।

पीएचडी के लिए डेली क्लासेस

यूआईईटी के निदेशक डॉ। रवींद्रनाथ कटियार ने बताया कि पीएचडी के अलावा एमसीए व एमएससी के स्टूडेंट्स की क्लासेस डेली लगवाई जा रही हैं। इन कोर्स में लैब स्टडी का एरिया अधिक होता है। इसके अलावा इन कोर्स में करीब डेढ़ सौ स्टूडेंट्स हैं। स्टूडेंट की संख्या कम होने के कारण उन्हें आसानी से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत क्लासेस में बिठाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर बीटेक, बीसीए, बीएससी समेत अन्य ग्रेजुएशन कोर्स के सेमेस्टर एग्जाम 17 फरवरी से होंगी जिसकी तैयारी चल रही हैं।