कानपुर (ब्यूरो)। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में युवती समेत पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। चार लोगों ने जहां फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
पहली घटना : मूलरूप से साढ़ के बरई अकबरपुर निवासी नीरज मिश्रा खाड़ेपुर में किराए पर रहते हैं। उनकी 22 साल की बेटी शचि मिश्रा ने रविवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि नवंबर में उसकी शादी होनी थी, जिसे लेकर वह परेशान चल रही थी।
दूसरी घटना : बिधनू के सेन पश्चिम पारा निवासी 30 साल के नंदकिशोर उर्फ राजकिशोर ने रविवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह रविवार रात बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने मझावन गए थे। देर रात घर लौटे और अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।
तीसरी घटना : बिठूर के गुरहा गांव निवासी 50 साल की गीता पाल ने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके बेटे राजकिशोर ने बताया कि वे पिता शिवनंदन से अलग गुरहा में रहती थीं और पिछले तीन माह से डिप्रेशन में चल रही थीं।
चौथी घटना : मूलरूप से लखनऊ केसरबाग निवासी अतुल गुप्ता का 22 साल का बेटा अंशुल 12 साल से सीताराम मोहाल में अपने मामा शिवसहाय गुप्ता के घर पर रहकर एक प्लाईवुड कंपनी में काम करता था। सोमवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। हरबंश मोहाल पुलिस ने बताया कि अंशुल का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे विवाद के बाद उसने ये कदम उठाया।
पांचवीं घटना : मूलरूप से मैनपुरी नगला निवासी 35 साल के विपिन ने सचेंडी के भूल गांव के पास ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। परिवार में पत्नी अमिता और दो बच्चे हैं। साले शिवङ्क्षसह ने बताया कि विपिन का शराब पीने को लेकर पत्नी से अक्सर विवाद होता था। चार माह पहले पत्नी उसे छोडक़र दिल्ली चली गई थी।