कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से नवी मुंबई खारघर के रहने वाले संजय बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही साइक्लिंग करना का बहुत शौक था, लेकिन घर की जिम्मेदारियां इतनी थी कि उन्हें कभी साइक्लिंग करने का मौका ही नहीं मिला। फुर्सत होने के बाद शुरूआत के दिनों में मुंबई की सड़कों पर ही कई-कई घंटों तक लगातार साइक्लिंग की। संजय रोटरी क्लब पनवेल महानगर के मेंबर भी हैं, ऐसे में जब वह थर्सडे को यहां पहुंचे तो रोटरी क्लब कानपुर शिखर के प्रेसीडेंट वैभव सचान, पूर्व प्रेसीडेंट सुशील श्रीवास्तव, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यायल के एडमिन विनय सिंह समेत अन्य ने उनका स्वागत किया।
अब साइकिल से यूएस की तैयारी
संजय बताते हैं कि यह उनका दूसरा सबसे बड़ा साइकिल टूर है, इससे पहले वे कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं, इसके लिए उनको 40 दिनों का वक्त लगा था। जबकि इस टूर में गुजरात के कोटेश्वर से अरुणाचल प्रदेश के किविधू तक 30 दिन का टारगेट रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि साइक्लिंग करने की कई फायदे हैं, जिनमें सबसे बड़ा है कि आप हर एक नई जगह घूमते हैं, इसमें एडवेंचर, पैशन, फिटनेस जैसी कई चीजें शामिल है, जो आपको तंदुरुस्त बनाती है। उनका अगला टारगेट साइकिल से यूएस जाने का है।
इन शहरों से गुजरेगी साइकिल
कोटेश्वर, भुज, समांखियाली, राधनपुर, पिंडवारा, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, कोटा, शिवपुरी, झांसी, कानपुर, फैजाबाद, आयोध्या, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पुर्निया, किशनगंज, डलकोला, इस्लामपुर, सिलीगुड़ी, न्यू जलपाई गुड़ी, अलीपुर, बोनगायगांव, ब्रामा, दीमाकुची,तेजपुर,जोरहट , शिवसागर, तिनसुकिया, तेजू और किविधू शामिल हैं।
टूर फैक्ट फाइल
3832 किलोमीटर तक साइक्लिंग
33 शहरों से गुजरेगा साइकिल टूर
30 दिन में टारगेट पूरा करने का टारगेट
1507 किलोमीटर का सफर किया तय
12 नवंबर से साइकिल टूर की शुरूआत
12 घंटे से अधिक समय तक साइक्लिंग