कानपुर(ब्यूरो)। रोडवेज बसों के ड्राइवर्स का अब आई टेस्ट के साथ हेल्थ चेकअप भी कम्पलसरी होगा। वहीं 55 साल से ज्यादा उम्र वाले ड्राइवर्स को हर तीन महीने में हेल्थ चेकअप कराना होगा। हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट के बाद ही ड्राइवर स्टेयरिंग संभाल सकेंगे। नोएडा में चलती बस में रोडवेज ड्राइवर के हार्ट अटैक पडऩे की वजह से हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद रोडवेज अधिकारियों ने यह अहम फैसला लिया है। आरएम के मुताबिक रोड सेफ्टी अभियान में दो से तीन दिन की अवेयरनेस क्लास ड्राइवर्स की हेल्थ को लेकर भी की जाएगी।
रास्ते में हार्ट अटैक, तोड़ा दम
रोडवेज के तत्कालीन आरएम लव कुमार ने बताया कि लगभग पांच महीने पहले आजाद नगर डिपो के एक ड्राइवर की भी हार्ट अटैक पडऩे की वजह से मौत हो गई थी। बस खाली होने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि ड्राइवर की उम्र 56 साल की थी। वह बस अड्डे से बस लेकर डिपो आ रहा था। तभी रास्ते में हार्ट अटैक पड़ गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
आई के साथ बॉडी चेकअप
कानपुर रीजन के आरएम (रीजनल मैनेजर) अनिल कुमार ने बताया कि वेडनेसडे को नोएडा व उसके पहले कानपुर स्थित आजाद नगर डिपो में ड्राइवर के साथ हुई घटना को देखते हुए ये प्लानिंग बनाई गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डिपो व बस अड्डे पर हर तीन महीने में ड्राइवर का बॉडी चेकअप किया जाएगा। इसके अलावा उनको इस बात के लिए अवेयर किया जाएगा कि वे खुद अपनी हेल्थ के प्रति गंभीर रहें और समय-समय पर अपना बॉडी चेकअप कराते रहें।
सीएमओ को लिखा लेटर
आरएम अनिल कुमार ने बताया कि फ्राइडे से पंद्रह दिनों का रोड सेफ्टी अभियान शुरू हो रहा है। इस बार अभियान में दो से तीन दिनों की क्लास ड्राइवर के हेल्थ चेकअप व अवेयरनेस की भी रखी जाएगी। इसको लेकर कानपुर सीएमओ को लेटर लिखकर मेडिकल चेकअप कैंप की व्यवस्था कराने का आग्रह किया जाएगा। मेडिकल चेकअप टीम मुहैया होने से ड्राइवर व अन्य टेक्निकल स्टाफ की जांच कराई जाएगी।
100 से ज्यादा ड्राइवर 55 प्लस
कानपुर रीजन में लगभग एक हजार ड्राइवर्स कार्यरत है। जिसमें से 100 से अधिक ड्राइवर की उम्र 55 साल से ज्यादा है। नोएडा व उससे पहले हुई घटनाओं को देखते हुए 55 प्लस वाले ड्राइवर्स के हेल्थ को लेकर अधिक गंभीरता दिखाई जाएगी। ड्राइवर्स की मेडिकल जांच फिट होने पर ही उनको रूट में बस देकर भेजा जाएगा। इसके साथ ही डिपो में योगा की क्लास की भी कराई जाएगी।
बीते दिनों हार्ट अटैक की घटनाएं
- 8 दिसंबर 2023 को शाहजहांपुर में रोडवेज ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
- 3 माह पूर्व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे में मसूरी के पास ड्राइवर को हार्ट अटैक
- 5 माह पूर्व आजाद नगर डिपो के ड्राइवर की हार्ट अटैक पडऩे से मौत
-13 दिसंबर को नोयडा में ड्राइवर को हार्ट अटैक, हादसे में तीन की मौत
ये अहम निर्णय लिए गए
- आई चेकअप के साथ अब हेल्थ चेकअप भी जरूरी होगा
- 55 प्लस वाले ड्राइवर्स का हेल्थ चेकअप हर तीन महीने में जरूरी
- ड्राइवर्स की फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर ही रूट पर भेजा जाएगा
- ड्राइवर्स को फिट रखने के लिए डिपो में योगा क्लास शुरू की जाएगी।
- रोड सेफ्टी अभियान में दो दिन ड्राइवर की फिटनेस पर अवेयरनेस क्लास