कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू के दीनदयाल शोध केंद्र में वेडनसडे को ज्योतिर्विज्ञान एवं कर्मकांड कोर्स के अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीसी प्रो। विनय पाठक ने स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि विजय पांडेय ने घोषणा की कि एमए ज्योतिर्विज्ञान एवं डिप्लोमा इन कर्मकाण्ड मे पढ़ रहे स्टूडेंट्स में पहला स्थान पाने वाले को 50 हजार कैश प्राइज दिया जाएगा। चीफ गेस्ट ब्रह्मऋषि स्वामी महेश योगी ने कहा कि सनातन धर्म का मूल ही प्राचीन विद्याओं में समाहित है, ऐसे में विश्वविद्यालय में दो नए संकायों के खुलने से न केवल छात्रों को इसका लाभ मिलेगा, बल्कि सनातन धर्म भी और आगे बढ़ेगा।
मान्यताएं और मर्यादाएं दोनों
इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलाजिकल साइंसेज के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट डॉ। रमेश चिंतक ने कहा कि सनातन ही एक ऐसा धर्म है, जिसमें मान्यताएं और मर्यादाएं दोनों ही हैं। आज के समय लोगों को धर्म सम्मत, शास्त्र सम्मत, नीति सम्मत और तर्क सम्मत से अधिक विश्वास विज्ञान सम्मत पर हो गया है। ऐसे में आज ज्योतिष के वैज्ञानिक पक्ष पर अनुसंधान की अनिवार्यता अनुभव में आने लगी है। इसमें शोध की आवश्यकता महसूस होने लगी है.इस मौके पर प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ। श्रवण कुमार द्विवेदी, डॉ। विशाल शर्मा ,डॉ दुर्गेश सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।
पुराने फिल्मी गीतों पर हुए कॉम्पटीशन
सीएसजेएमयू में हॉबी क्लब आत्मोदय के अंतर्गत वेडनसडे को कारवां 2023 का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट के रूप में डॉक्टर वंदना पाठक, वीसी प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी और रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव रहे। शुरुआत क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ ममता तिवारी के स्वागत भाषण द्वारा की गयी। 80 और 90 के दशक के फिल्मों की गीत पर आधारित गायकी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता काव्य प्रतियोगिता रेट्रो वॉक एवं नाटक कराया गया। मंच का संचालन यशी सुनील बाजपेई एवं विवेक राज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ। बृष्टि मित्रा, डॉ प्रवीन कटियार, डॉ अभिषेक मिश्रा, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।
स्टूडेंट्स को दी साइबर सिक्योरिटी की जानकारी
हर सहाय डिग्री कॉलेज पीरोड में वेडनसडे को सड़क सुरक्षा सप्ताह पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव और एआरटीओ अजीत सिंह रहे। एडीसीपी ने स्टूडेंट्स को रोड सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दी। एआरटीओ ने रोड पर चलने के लिए जरुरी ट्रैफिक रूल्स बताए। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो। अमर श्रीवास्तव, डॉ। सुशील कुमार श्रीवास्तव और डॉ। साधना यादव आदि मौजूद रहीं।