कानपुर(ब्यूरो)। जलभराव, गंदगी और टूटी सडक़ों से शहरवासी परेशान हैं। ऐसे में शुक्रवार को शहर की सरकार यानि नगर निगम सदन की पहली बैठक बुलाई गई तो लोगों को उम्मीद जगी कि नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ शहर के हालात बदलने को कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। लेकिन बैठक के दौरान सदन में सेलिब्रेशन प्वाइंट जैसा नजारा दिखा। जहां पहली बार चुनकर आईं महिला पार्षद सेल्फी लेने में व्यस्त रहीं। कई महिला पार्षदों ने अपने पति के साथ भी सदन में सेल्फी की। वीडियो कॉल कर फैमिली मेंबर्स को सदन में बैठने का लाइव कवरेज भी दिखाया। वहीं पहली बार चुनकर सदन पहुंची एक महिला पार्षद का बर्थडे भी सदन के अंदर केक काटकर मनाया गया। इसके बाद सदन में हर बार की तरह शोरदार और जोरदार हंगामा भी हुआ।

वोटिंग की घोषणा
सदन की पहली बैठक के बीच नगर निगम वर्किंग कमेटी के 12 मेंबर्स का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। इसमें पार्षदों की संख्या के मुताबिक सबसे अधिक 9 मेंबर बीजेपी के, 2 एसपी और एक कांग्र्रेस से चुना गया। वहीं केडीए बोर्ड के लिए चार मेंबर के लिए सहमति न बन पाने पर वोटिंग की घोषणा हुई। सात पार्षदों ने पर्चा भी भरा। हालांकि शाम तक तीन के नाम वापस लेेने पर सर्वसम्मति से चार बीजेपी पार्षदों को केडीए बोर्ड का सदस्य चुन लिया गया।

सहमति के लिए दिया आधा घंटा
सुबह 11.15 बजे महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन पार्षद, नगर निगम के अफसर सदन में मौजूद रहे। महापौर ने सभी दलों के नेताओं से आपसी सहमति से कार्यकारिणी व केडीए बोर्ड मेंबर्स के नाम तय करने के लिए 30 मिनट का टाइम दिया और सदन स्थगित कर दिया।

आश्वासन पर हुए शांत
दोपहर 12.30 बजे दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो निर्दलीय पार्षदों ने हंगामा किया। उन्होंने 15 निर्दलीय पार्षद में से एक को सदस्य बनाने की मांग उठाई। जिस पर बीजेपी नेता नवीन पंडित ने विरोध किया। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक को बीच में रोकते हुए महापौर ने निर्दलीय पार्षद को आश्वासन दिया कि 6 महीने बाद अगली कार्रवाई में सदस्यों में एक निर्दलीय पार्षद को शामिल किया जाएगा। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।

शिकायतों की टोकरी लेकर इंट्री
सदन के दौरान वार्ड नंबर 37 के बीजेपी पार्षद पवन गुप्ता सिर पर टोकरी लेकर सदन पहुंचे। यह देख महापौर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और सदन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई में शामिल होने का निर्देश दिया। पार्षद पवन गुप्ता की टोकरी में पब्लिक टॉयलेट व एरिया में गंदगी को लेकर प्रार्थना पत्रों का रिकार्ड था। टोकरी हटाए जाने पर पार्षद को सदन में इंट्री मिल सकी।

डेढ़ घंटे सलाह मशविरा
महापौर प्रमिला पांडेय ने एक घंटे के लिए सदन को स्थगित करते हुए सभी दलों के नेताओं से कार्यकारिणी सदस्यों के चुनने के लिए आपसी सहमति तय करने के लिए कहा। सभी दलों के नेता व पार्षदों के बीच डेढ़ घंटे तक चले राय मशवरे के बाद आपसी सहमति से कार्यकारिणी के 12 सदस्यों को चुनाव गया। जिसमें 9 बीजेपी पार्षद, दो सपा और एक कांग्रेस पार्षद सदस्य चुनें गए।

केडीए बोर्ड के चुने गए मेंबर्स
धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी बीजेपी
सौरभ देव बीजेपी
कैलाश चंद्र पांंडेय बीजेपी
अनिल कुमार गर्ग बीजेपी