कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएमयू स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट््यूट आफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी (यूआईईटी) की निदेशक डा। बृष्टि मित्रा ने बताया कि बीटेक में एडमिशन जेईई मेंस की रैंङ्क्षकग के आधार पर लिए जाएंगे। स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कराने लगे हैं। प्रथम काउंसङ्क्षलग में सीटों का आवंटन होने के बाद 23 अगस्त से तीन सितंबर तक दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे।
13 सितंबर से दूसरी काउंसिलिंग
इसके बाद छह से 13 सितंबर के बीच दूसरी काउंसङ्क्षलग, सीट आवंटन, दस्तावेजों का सत्यापन व शुल्क जमा कराया जाएगा। तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन सात से 18 सितंबर तक होगा और काउंसङ्क्षलग, सीट आवंटन आदि प्रक्रिया 20 से 27 सितंबर तक होगी। चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 23 से 30 सितंबर तक और सीट आवंटन व काउंसङ्क्षलग समेत अन्य प्रक्रिया तीन से छह अक्टूबर तक पूरी होगी।
एचबीटीयू में 16 अगस्त से रजिस्ट्रेशन
एचबीटीयू प्रशासन ने बताया कि बीटेक में रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रक्रिया 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कराई जाएगी। काउंसलिंग को लेकर तैयारियां चल रही हैं।