-देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से हो रहा है शुरू, एक सीट छोड़कर बैठेंगे पैसेंजर
-कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगा सफर, सीट एक्सचेंज नहीं कर सकेंगे पैसेंजर, कोविड प्रोटेक्शन किट भी मिलेगी
KANPUR: देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस भी अनलॉक होने जा रही है। 17 अक्टूबर से फिर से यह ट्रेन अपनी पुरानी रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं। लखनऊ से दिल्ली डेली चलने वाली इस ट्रेन का आवागमन पहले की तरह वाया कानपुर होगा। इससे दिल्ली जाने वाले कानपुराइट्स को बड़ी राहत मिलेगी।
बढ़ रहा है पैसेंजर लोड
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के साथ ही 19 मार्च को कार्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया गया था। अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और रूट पर पैसेंजर लोड भी बढ़ रहा है। ऐसे में 17 अक्टूबर से तेजस को फिर से पटरी पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई। आईआरसीटीसी के मुताबिक संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह मेंटेन किया जाएगा। एक सीट छोड़कर ही बुकिंग की जाएगी जिससे पैसेंजर में कोरोना इंफेक्शन का खतरा न रहे।
पहननी होगी फेस शील्ड
पैसेंजर्स की सेफ्टी को देखते हुए ट्रेन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह पालन किया जाएगा। पैसेंजर्स को सीट एक्सचेंज करने की परमीशन नहीं दी जाएगी। पैसेंजर ही नहीं स्टाफ के लिए भी मास्क, फेसकवर कम्प्लसरी रहेगा। सभी पैसेंजर्स व स्टाफ को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना होगा। एंट्री के समय इसे चेक भी किया जाएगा। पैसेंजर्स को कोविड 19 प्रोटेक्शन किट भी मुहैया कराई जाएगी। जिसमें सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड, एक जोड़ी ग्लव्स होंगे। कोच में एंट्री से पहले सभी पैसेंजर्स को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। हैंड सैनेटाइज प्रॉसेज भी होगा।
ये होगी ट्रेन की टाइमिंग
लखनऊ से नई दिल्ली
6.10 बजे सुबह लखनऊ से रवाना होगी
7.20 बजे सुबह कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी
7.25 बजे सेंट्रल से दिल्ली रवाना होगी
11.45 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचगी
11.47 गाजियाबाद से नई दिल्ली रवाना होगी
नई दिल्ली से लखनऊ
3.35 बजे दोपहर नई दिल्ली से रवाना होगी
शाम 4.09 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी
शाम 4.11 गाजियाबाद स्टेशन से रवाना होगी
रात 8.35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी
रात 8.40 बजे सेंट्रल से लखनऊ रवाना होगी
रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी