ब्रिजेज को लेकर बड़े-बड़े वादे
दादानगर झांसी रेलवे लाइन पर बन रहे ब्रिज के इंस्पेक्शन के दौरान सेंट्रल कोल मिनिस्टर श्रीप्रकाश जायसवाल ने एक बार फिर सीओडी क्रॉसिंग सहित अन्य ब्रिजेज को लेकर बड़े-बड़े वादे किए हैं। हालांकि पिछले साल 10 अगस्त को भी कोल मिनिस्टर ने सीओडी क्रॉसिंग ब्रिज दिसंबर, 12 तक बन जाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक पुल बनना तो दूर की बात है, 9 महीने से निर्माण कार्य भी ठप है। अब कोल मिनिस्टर ने फिर से 6 महीने में ये ब्रिज बन जाने का वादा कर रहे हैैं। इसी वजह से कानपुराइट्स उनके इन दावे पर यकीन नहीं कर पा रहे है।

32 परसेंट हुआ काम
बिजी ट्रैफिक वाले नेशनल हाइवे जीटी रोड पर स्थित सीओडी रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाए जाने का काम जनवरी, 2008 में शुरू हुआ था। पिछले वर्ष 10 अगस्त को इंस्पेक्शन के दौरान सेंट्रल कोल मिनिस्टर ने एक साइड का ब्रिज दिसंबर, 2012 तक बनकर तैयार हो जाने का दावा किया था। लेकिन दो महीने भी नहीं बीते कि कांट्रैक्टर कम्पनी ब्रिज का काम बन्द कर चली गई। तब से अब तक ब्रिज का काम दोबारा शुरू नहीं हो सका है। कुल मिलाकर अभी तक सीओडी क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण का 32 परसेंट ही काम हुआ है। पांच साल में 32 पसरेंट काम हुआ है तो बचा हुआ कम से कम कितने दिनों में पूरा होगा, इतना हिसाब तो मंत्रीजी भी लगा सकते हैं लेकिन उन्होंने मौके की नजाकत देखकर काम छह महीने में पूरा हो जाने का वादा कर डाला।

दोबारा हुए टेंडर
ब्रिज के शेष बचे 68 परसेंट काम को दूसरे कांट्रैक्टर से कराने के लिए पिछले महीने ही टेंडर डाले गए है। इस बीच अनुमानित प्रोजेक्ट कास्ट जरूर 8 करोड़ रुपए बढ़ गई है। पीडब्लूडी नेशनल डिवीजन के एक्सईएन पी कुमार ने बताया लखनऊ मुख्यालय में आज कमेटी के सामने टेक्निकल बिड खोली गई है। इसे इवेल्यूएट किया जा रहा है। इसके फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। फिर इन्हें सेंट्रल ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा। कुल मिलाकर सीओडी क्रॉसिंग पर ब्रिज बनने का सपना साकार होने में अभी वक्त है।

सीओडी क्रॉसिंग पर ब्रिज बनने का सपना
प्रोजेक्ट -सीओडी क्रॉसिंग ब्रिज
बनना शुरू हुआ- जनवरी,2012
लंबाई- 799 मीटर
चौड़ाई- 2 लेन
काम बन्द हुआ- 2009
वजह - चौड़ाई टू लेन से फोरलेन
फिर काम शुरू हुआ- जुलाई,2010
प्रोजेक्ट कास्ट- 25.90 करोड़
कम्प्लीशन टार्गेट- 21 जुलाई, 2012
फिर काम बन्द हुआ- अक्टूबर,2012
अक्टूबर तक काम- 32 परसेंट
करंट पोजीशन- ब्रिज कंस्ट्रक्शन वर्क बन्द है, आगे के वर्क के लिए किए टेंडर की फाइनेंशियल बिड नहीं खुली है।
मंत्रीजी का दावा- 6 महीने में सीओडी क्रॉसिंग ब्रिज (एक साइड का) बन जाएगा।

कब तक हवा में लटका रहेगा ब्रिज?
हाल-ए-न्यू गंगा ब्रिज- डिफेंस मिनिस्ट्री से एनओसी न मिलने के कारण शुक्लागंज गंगा पुल के पैरलल गोलाघाट गंगा ब्रिज का काम करीब दो साल से बन्द है। जबकि केवल 8 परसेंट काम (कैंट साइड एक पिलर) ही शेष बचा है। इस बीच  ब्रिज प्रोजेक्ट कास्ट 11 करोड़ रुपए जरूर बढ़ गई है।
मंत्रीजी का दावा-2 महीने में पुराने शुक्लागंज ब्रिज के पैरलल गोलाघाट ब्रिज की डिफेंस मिनिस्ट्री से मिल जाएगी एनओसी

2 साल से ब्रिज कंस्ट्रक्शन वर्क बन्द
प्रोजेक्ट- गोलाघाट गंगा ब्रिज
काम शुरू - अप्रैल, 2008
कंप्लीशन टार्गेट- जून, 2011
बढ़ाया गया- दिसंबर, 2012
प्रोजेक्ट कॉस्ट- 24 करोड़
रिवाइज इस्टीमेट-35 करोड़
ब्रिज की लंबाई- 837 मीटर
ब्रिज की चौड़ाई- 7.5 मीटर
करंट पोजीशन- डिफेंस मिनिस्ट्री से एनओसी न मिलने के कारण करीब 2 साल से ब्रिज कंस्ट्रक्शन वर्क बन्द है।

सेंट्रल कोल मिनिस्टर के अन्य वादे
-31 जुलाई तक दादानगर झांसी रेलवे लाइन पर ब्रिज कम्प्लीट होकर चालू हो जाएगा।
- इसी महीने गंगाघाट, खपरा मोहाल व जयपुरिया क्रॉसिंग पर ब्रिज के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री से मिल जाएगी एनओसी
- 15 दिनों में जाजमऊ-रामादेवी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हो जाएगा शुरू
- 15 जून से बनने लगेगा गोविन्दपुरी पुल के पैरलल ब्रिज का रेलवे पोर्शन