कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मेमू ट्रेनों में मुम्बई लोकल ट्रेनों की तर्ज पर फस्र्ट एसी सिटिंग कोच लगने से कानपुर के व्यापारियों को भी काफी लाभ मिलेगा। कानपुर से लखनऊ , प्रयागराज से कानपुर, इटावा से कानपुर व्यापार के सिलसिले से अक्सर आने वाले व्यापारी वर्ग मेमू के फस्र्ट एसी कोच में जर्नी कर सकेंगे। इन कोचों का निर्माण वीआईपी पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए किया जाता है। जिसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पानी की बोतल का होल्डर, लंच व डिनर के लिए फोल्डिंग ट्रे भी लगी होती है।
एक ट्रेन में लगेगा एक कोच
रेलवे अधिकारियों की माने तो एक मेमू ट्रेन में सिर्फ एक ही फस्र्ट एसी का सिटिंग कोच लगाया जाएगा। जिसमें 102 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता होगी। उन्होने बताया कि इस ट्रेन में जर्नी करने के लिए पैसेंजर्स को टिकट लेने के साथ पास की व्यवस्था भी होगी। मेमू में जल्द ही लगाए जाने वाले फस्र्ट एसी सिटिंग कोच का फेयर सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों से कम होगा। जिससे इस कोच में जर्नी करने का लुफ्त अधिक से अधिक पैसेंजर्स उठा सके।
मार्च तक कोच आने की उम्मीद
रेलवे ट्रेनों के संचालन को लेकर जहां टेक्नोलॉजी में बदलाव कर रहा है। वहीं पैसेंजर्स की सुविधाओं को लेकर भी वह कोचों में भी लगातार बदलाव कर रहा है। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए ही मुम्बई के बाद अन्य रीजन की लोकल ट्रेनों में भी फस्र्ट एसी सिटिंग कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग लोकल जर्नी के लिए अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने की बजाए ट्रेन का यूज करें। इससे विभिन्न सड़कों का ट्रैफिक लोड भी काफी कम होगा।
एनसीआर का मेमू शेड कानपुर में
एनसीआर रीजन का एकलौता मेमू शेड कानपुर में है। लिहाजा मेमू में जल्द ही लगाए जाने वाले मेमू के फस्र्ट एसी सिटिंग कोच कानपुर में भी भेजे जाएंगे। कानपुर से विभिन्न रूटों में पैसेंजर्स की आवश्यकता को देखते हुए एक ट्रेन में फस्र्ट क्लास का सिर्फ एक कोच लगाया जाएगा। क्यों कि एनसीआर रीजन के पास खुद का मेमू शेड होने की वजह से इन फस्र्ट क्लास मेमू कोचों का मेंटीनेंस भी यहां पर हो सकेगा।