कानपुर ( ब्यूरो) नए फायर स्टेशन से किदवई नगर और जूही थाना क्षेत्र की करीब पांच लाख की आबादी आग से सुरक्षित हो गई है। जल्द ही नए सिरे से परिसीमन करके ओ-ब्लाक सब्जी मंडी स्थित इस केंद्र का कार्यक्षेत्र बढ़ाया जाएगा। किदवईनगर फायर स्टेशन का अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। विद्युत विभाग ने पोल तो लगा दिए हैं लेकिन अभी ट्रांसफार्मर नहीं होने से यहां मोटर नहीं चल पा रही है। वहीं आवासों में रहने वाले कर्मचारियों के लिए भी पानी की समस्या होती है।

कई बड़े अग्निकांड हो चुके

किदवई नगर, बाबूपुरवा, साकेत नगर, जूही में आग की घटना होने पर मीरपुर फायर स्टेशन और गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा आदि क्षेत्र में फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंचती थी। कुछ साल पहले जब ओ-ब्लाक किदवईनगर में शहर की सबसे बड़ी थोक सब्जी और फल मंडी थी, तब यहां कई बड़े अग्निकांड हुए। वहीं, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अली जहीर मार्केट (40 दुकान) की फुटपाथ की दुकानों में भी कई बार आग लग चुकी हैं।

किदवई नगर फायर स्टेशन का संचालन शुरू हो गया है। फिलहाल यहां पर एक गाड़ी और दो थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। कार्यक्षेत्र बढऩे पर संसाधन और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

एमपी सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी