कानपुर(ब्यूरो)। बांसमंडी रेडीमेड गारमेंट बाजार में आग लगे तीन दिन बीत चुके हैं। आग के कुछ हद तक कंट्रोल होने पर अब कारोबारी आस लगाए बैठे हैं कि कब उनको दुकानों तक जाने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि संडे को अरजन टावर और सुपर हमराज और नफीस टावर से कई दुकानदारों को सामान निकालने की इजाजत दे दी गई। इसके बाद तो कुछ बचा होने की आस लिए दुकानदार दुकानों की ओर दौड़ पड़े। जो भी माल सुरक्षित बचा था, निकालकर आसपास के कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जा रहा है। फायर बिग्रेड के ऑफिसर्स का कहना है कि लगभग 80 परसेंट से ज्यादा आग पर काबू पा लिया गया है।
पूरी दुकान में मलबा
अरजन टॉवर स्थित धीरज ट्रेडर्स के संचालक धीरज ने बताया कि उनकी दुकान बेसमेंट में है। दुकान की हालत देखकर नहीं लगता है कि यहां तक आग पहुंची है, लेकिन पानी के छिडक़ाव की वजह से दुकान में रखा सारा माल भीग गया है। जिससे उनको काफी नुकसान हो गया है। वहीं, एनके ट्रेडर्स के संचालक ने बताया कि पानी और दुकानों से निकला मलबा और गंदगी उनके दुकान के अंदर घुस गया है। माल पूरा तरह बर्बाद हो गया है। जिससे काफी नुकसान सहना पड़ रहा है।
बेसमेंट से निकाला सामान
हमराज कॉम्प्लेक्स, एआर टॉवर, सुपर हमराज, मसूद कॉम्प्लेक्स व नफीस टावर के बैक साइड के बिल्डिंग का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। कई जगह दरारें आ गई है। जिससे बिल्डिंग की छत गिरने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में दुकानदार आस लगाए बैठे हैं कि आखिर उनको कब बिल्डिंग के अंदर जाने की इजाजत मिलेगी, ताकि वह अपने दुकानों से सामानों का बाहर निकाल सके। वहीं, अरजन टॉवर, एआर टॉवर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकानों से कई कारोबारियों ने दुकानों से सामान निकाल लिया है। जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाने में रोक लगी हुई है।
आग पर 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, लेकिन शहर के साथ ही आसपास के जिलों से आई दमकल के गाडिय़ों की संख्या में कोई कमीं नहीं की गई। जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता इन्हें वापस नहीं भेजा जायेगा।
दीपक शर्मा, सीएफओ