कानपुर (ब्यूरो)। पारा दिनों दिन चढ़ता ही जा रहा है। सुबह से ही सूरज से आग बरसाने लगता है। तीन दिनों से लगातार डे टेम्प्रेचर 42 डिग्र्री के पार बना हुआ है। सैटरडे को तो मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45 डिग्र्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम का सख्त रुख देखकर लोगों ने घर, ऑफिस व शॉप से बाहर न निकलने में ही भलाई समझी। जो पैदल या बाइक निकले, वह भी छांव तलाशते रहे। रास्ते में शिकंजी, कोल्ड ड्रिक पीकर गला तर करते रहे।

सात दिनों में 9 डिग्री बढ़ा

पिछले एक वीक से गर्मी बढ़ती जा रही है। इन सात दिनों में डे टेम्प्रेचर 9 डिग्र्री सेल्सियस से अधिक बढ़ चुका है। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक फ्राईडे को डे टेम्प्रेचर 44.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि नॉर्मल से 4.4 डिग्र्री सेल्सियस अधिक रहा। इसी तरह मिनिमम टेम्प्रेचर 27.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये भी नॉर्मल से 4.4 डिग्र्री सेल्सियस अधिक रहा।

46 के पार जा चुका डे टेम्प्रेचर

सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दो वर्ष पहले यानि वर्ष 2022 में भी पारा 44.8 डिग्र्री सेल्सियस तक जा चुका है। वर्ष 2015 में 25 मई डे टेम्प्रेचर 45.2 दर्ज हुआ था। इससे पहले 19 मई 2002 कों डे टेम्प्रेचर 46.5 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसी ही गर्मी का सामना करना पड़ेगा, बारिश की भी संभावना नहीं है।