कानपुर (ब्यूरो) सचान चौराहा बर्रा के पास विवेक सचान की तीन मंजिला बिल्डिंग है। बिल्डिंग में बाइक शोरूम, कोचिंग व क्लीनिक आदि है। बेसमेंट में गाड़ी का सर्विस सेंटर हैं। कोचिंग में एसएसबी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। पुलिस ऑफिसर्स के मुताबिक, प्राथमिक जांच के मुताबिक, शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग के साथ धुएं का गुबार भी उठा, जो कि कोचिंग में भर गया। उस समय कोचिंग में 50 से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे। कोचिंग में जहरीला धुआं भरने से अफरातफरी मच गई। बच्चे जान बचाने के लिए भागने लगे। रास्ता न मिलने पर बालकनी से कूद गए। पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं।

शीशे तोड़े, सीढ़ी लगाकर निकाला
वही आनन-फानन पुलिस व दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के साथ ऊपरी फ्लोर पर फंसे बच्चों को निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। सीढ़ी लगाकर उन्हें बाहर निकाला। इस बीच पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्दप्रकाश तिवारी, मेयर प्रमिला पाण्डेय भी पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया आग बेसमेंट के सर्विस सेंटर में संभवत: शार्ट सर्किट से लगी। वहां पर गत्ते व काफी कबाड़ रखा हुआ था। सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।