कानपुर (ब्यूरो) रेलबाजार निवासी मोहम्मद नासिर की एमएम होटल के पास धागा $फैक्ट्री है। फ्राईडे देर रात करीब एक बजे फैक्ट्री में कर्मी बाहर अलाव ताप रहे थे। इसी बीच अचानक फैक्ट्री में बिजली के पैनल में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। लपटें निकलती देखकर कर्मचारियों ने शोर मचाने के साथ ही मालिक और कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद मीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाडिय़ां घटनास्थल पहुंची।
छह दमकल गाडिय़ां लगी
घनी आबादी वाले क्षेत्र में $फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में भी दहशत फैल गयी। दमकल कर्मियों ने आसपास के मकानों और होटल को खाली कराया। आग को देखकर अन्य फायर स्टेशनों से दमकल की गाडिय़ां मंगाई गई। छह दमकल की गाडिय़ों की मदद से चार घंटे के प्रयासों के बाद आग बुझाई जा सकी। संकरी गली होने के चलते दमकल की गाडिय़ां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। जवानों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है। सामान जलकर राख हुआ है। फैक्ट्री में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं थे। न ही फैक्ट्री संचालक की ओर से दमकल विभाग से एनओसी ली है। नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।