कानपुर (ब्यूरो) माल रोड स्थित ग्लोबस शाङ्क्षपग माल के बाहर ट्रांसफार्मर रखा है। इसी ट्रांसफार्मर से माल को बिजली आपूर्ति की जाती है। शाम को ट्रांसफार्मर की पीटी (पोटेंशियल ट्रांसफार्मर) में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी और पूरे ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया। आग भड़कते देख माल के कर्मचारियों ने पानी, बालू और फायर डिस्टिंग्यूशर से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की सूचना पर केस्को अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी। केस्को फूलबाग डिवीजन के अधिशासी अभियंता अजय आनंद ने बताया कि 40 मिनट का शटडाउन लिया गया। इस दौरान दालमंडी, शनिदेव व घंटाघर फीडरों से जुड़े मोहल्लों में पॉवर सप्लाई ठप रही।