कानपुर (ब्यूरो) उन्नाव के सफीपुर निवासी रोहित कुमार उन्नाव डिपो में बस ड्राइवर हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तड़के वह झकरकटी बस अड्डे से बस लेकर लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान बस में घाटमपुर निवासी कंडक्टर नरेंद्र ङ्क्षसह समेत 17 लोग मौजूद थे। रास्ते में जाजमऊ चेकपोस्ट के पास अचानक इंजन में शार्ट सर्किट होने से आग गई। आग की लपटें देखकर चालक ने बस रोकी। वहीं घटना की जानकरी होने पर बस में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई।
पैसेंजर्स का लगेज जला
आनन-फानन में सभी ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद बस धूं-धूकर जलने लगे। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो गाड़ी पानी की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस बीच बस पूरी तरह से जल चुकी थी। हादसे में पैसेंजर्स का सामान भी खाक हो गया। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर बस को किनारे कराया, जिसके बाद ट्रैफिक शुरू हुआ।