कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज की बसों के मेंटीनेंस को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। आए दिन एक्सीडेंट व आग की घटना होने से साफ हो जाता है कि रोडवेज की बसों का वर्कशाप में मेंटीनेंस सिर्फ काम चलाऊ किया जाता है। इसकी वजह से बीच रास्ते रोडवेज की बस दम तोड़ देती है। सैटरडे को भी झकरकटी बस अड्डे से विकास नगर डिपो जा रही एक बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। रोडवेज आरएम ने बताया कि बस में आग कैसे लगी। इसका कारण जानने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम बनाई गई है। वह दो दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।