कानपुर (ब्यूरो) लखनपुर विकास नगर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार के साथ माल रोड जा रहे थे। बड़े चौराहा के पास तेज रफ्तार कार में पहले इंजन से धुआं निकला। जब तक कुछ समझ पाते कार में आग लग गई। महेंद्र ने कार का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी ऑटोमेटिक लॉक हो गई थी। बड़ा चौराहा पर मेट्रो का काम चल रहा है। वहां मौजूद मेट्रो के कर्मचारियों ने मशक्कत से पूरे परिवार को बाहर निकाला। बाहर निकालते ही पूरी कार धधक उठी।

कंपनी पर ठोकेंगे जुर्माना
मेट्रो कर्मचारियों ने आग पर भी काबू पाया। आग लगने की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। महेंद्र ने कहा कि अपने वकील से सलाह करने के बाद कार बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। कंपनी पर जुर्माना भी ठोकेंगे। कार में आग लगने से परिवार की जान सांसत में फंस गई थी।