कानपुर(ब्यूरो)। साउथ सिटी में बर्रा पटेल चौक स्थित मातृछाया कॉम्पलेक्स स्थित एलआईसी ऑफिस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने करीब 45 मिनट तक चौतरफा पानी की बौछार की, तब कहीं आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बताया कि बंद ऑफिस में आग लगी थी।
45 में पूरा दफ्तर खाक
सीएफओ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि संडे सुबह एलआईसी के दफ्तर से पहले धुएं का गुबार निकलने लगा और फिर आग की लपटें। कॉम्पलेक्स में मौजूद हॉस्पिटल समेत अन्य दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। किदवई नगर स्थित फायर स्टेशन से चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची। बर्रा थाने का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। खिडक़ी के शीशे तोडक़र आग पर काबू पाया गया। इसके बाद एलआईसी के अफसर भी मौके पर पहुंचे और दफ्तर खोला गया। आग से कीमती दस्तावेज जलकर राख हो गए। कोई जनहानि नहीं हुई है।
अफसर जांच में जुटे
एलआईसी दफ्तर मुख्यालय मॉल रोड से भी अफसरों की एक टीम जांच-पड़ताल करने मौके पर पहुंची। आग लगने के दौरान करीब 45 मिनट में दफ्तर का पूरा फर्नीचर और दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के दौरान भी काफी दस्तावेज भीगकर खराब हो गए। विभागीय टीम जांच कर रही है कि आखिर आग लगने से क्या-क्या जलकर खाक हुआ है।
शार्ट सर्किट से होने वाली घटनाओं को ऐसे रोकें
- कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स जिनमें पुरानी वायरिंग लगी हो उसे बदलवा लें।
- लोड के हिसाब से तार लगवाएं, ओवरलोड होने पर तार गर्म होकर पिघल जाता है।
- दीवार और टिन पर लगे बिजली का तारों का विशेष ध्यान रखें।
- पैकिंग सेक्शन और इलेक्ट्रिक बॉक्स के पास विशेष ध्यान रखें।
-ब्रांडेड और आईएसआई मार्का वायर वर एसेसरीज यूज करें
-एमसीबी जरूर लगावाएं, तार गर्म होन पर लाइन कट कर देती है
चलती बाइक में लगी आग
रविवार को यशोदा नगर बाईपास पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बाइक में स्पार्किंग होने की वजह से इंजन में आग लगी। इसके बाद पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। नौबस्ता के आवास-विकास निवासी नागेंद्र नया गंज स्थित एक कपड़े के शोरूम में काम करते हैं। सुबह वे बाइक से दुकान जा रहे थे। रास्ते में यशोदा नगर बाईपास के पास उनकी बाइक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि बाइक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी।