कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम में आग लगने की सूचना कर्मचारियों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को दी। 15 मिनट में फायर बिग्रेड ने पहुंच कर वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। कैंपस में तेज धुआं उठता देख सफाई कर्मचारियों ने अफसरों को सूचना दी। कई अफसर भी मौके पर पहुंचे।
लेखा विभाग में आग लगने से रोका
नगर निगम केयर टेकर सुनील निगम ने बताया कि सोलर पैनल के बगल में स्थित लेखा विभाग में आग लगती तो फाइलों को बड़ा नुकसान होता। कई रिकॉर्ड भी जल कर खाक हो जाते। कर्मचारियों ने पहले ही आग को बढऩे से रोकने के पर्याप्त इंतजाम किए। इससे पहले भी नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय और नगर आयुक्त कार्यालय में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।
नगर निगम में काम पूरी तरह ठप
आग लगने के बाद नगर निगम मुख्यालय में काम पूरी तरह बंद हो गया है। स्मार्ट सिटी ऑफिस में भी लाइट बंद होने से काम प्रभावित है। दोपहर बाद भी लाइट का कनेक्शन न हो पाने की वजह से बिल्डिंग अंधेरा छाया हुआ है। लेखा, जन्म-मृत्यु और अन्य विभागों का भी पूरी तरह बंद है। तारों को ठीक करने का काम जारी है।
कल्याणपुर के केनरा बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग
कल्याणपुर के अवधपुरी रोड स्थित केनरा बैंक की रामा डेंटल कॉलेज शाखा में सोमवार 4.30 बजे करीब बैंक के बाहरी हिस्से में भीषण आग लग गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से खाता खोलने से संबंधित पेपर जल कर राख हो गए। जबकि अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
अवधपुरी में है केनरा बैैंक
अवधपुरी मोड़ स्थित सौरभ द्विवेदी के मकान के ग्राउंड फ्लोर पर केनरा बैंक की रामा डेंटल कॉलेज के नाम से शाखा है। सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे बैंक के अंदर से धुआं निकलता देख सौरभ ने मामले की जानकारी बैंक के प्रबंधक स्मृता सिंह व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बैंक के बाहरी हिस्से की ओर रखे खाता खोलने से संबंधित फॉर्म जलकर राख हो गए। जबकि कैश काउंटर लॉकर रूम समेत बैंक में रखे अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित मिले। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बैंक के अंदर लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शार्ट सर्किट से होने से आग लगने की बात सामने आई है।