कानपुर(ब्यूरो)। बिठूर थानाक्षेत्र के गंगपुर चकबदा में शनिवार देर रात गद्दा गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। गोदाम से ऊंची लपटें उठती देखकर ग्रामीणों ने पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद बिल्हौर और फजलगंज फायर स्टेशन से तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये कीमत के गद्दे और गोदाम में खड़े दो ट्रैक्टर और कार भी जल कर राख हो गई।

गोदाम में कोई नही था
गंगपुर चकबदा निवासी भाजपा नेता भैय्यन दुबे की सम्राट गद्दा के नाम से दुकान है। जिसे उन्होंने कल्याणपुर निवासी सौरव गुप्ता को किराए पर दे रखा है। जिसमे सौरभ ने गद्दा गोदाम बना रखा है। सौरभ के अनुसार करीब 4.50 लाख रुपये का माल गद्दा गोदाम में था और केयरटेकर मकर संक्रांति पर अपने छुट्टी लेकर गया था और गोदाम में कोई नही था।

एंगल तक गल गए
सौरभ ने बताया कि गोदाम में ही दो ट्रैक्टर और एक ईको स्पोट््र्स कार भी खड़ी थी। देर रात अचानक शार्ट सर्किट से गोदाम में भीषण आग लग गई जिसने गद्दों के साथ ही वहां खड़े दोनों ट्रैक्टर और कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम का टिनशेड और लोहे के एंगल आग की वजह से टेढ़े हो गए और गोदाम की पक्की दीवार भी चिटक कर गिर गई।

चार घंटे में पाया काबू
आग की सूचन पर जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो आग विकराल रूप में थी। वहीं गद्दों में आग के कारण काला जहरीला धुआं रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत कर रहा था। फायर कर्मचारियों ने मुंह में कपड़ा बांधकर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन रह रहकर आग धधक रही थी। करीब चार घंटे बाद आग पर पूरी तरह कंट्रोल हो सका। लेकिन तब तक गोदाम का सारा माल जलकर राख हो चुका था। दो गाडिय़ां भी जल गईं।

&& देर रात करीब दो बजे आग की सूचना पर बिल्हौर और फजलगंज फायर स्टेशनों से पहुंची कुल तीन गाडिय़ों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.&य&य
कैलाश राव, फायर स्टेशन अफसर बिल्हौर