कानपुर (ब्यूरो) अपार्टमेंट निवासी सुनील कुमार ने बताया कि तड़के चार बजे पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली थी। जिस पर उनकी नींद खुली। नीचे आकर देखा तो होश उड़ गए। फ्लैट में ही रहने वाले सरोज की सात साल की बेटी आराध्या दहशत में आकर अचेत हो गई। किसी तरह परिजन उसे होश में लाए। दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुनील ने बताया आग से अपार्टमेंट निवासी अभिषेक मिश्रा की कार, योगेंद्र नाथ शुक्ला की स्कूटी, चंदन की बाइक, महेश झा की स्कूटी व एक अन्य बाइक जली है। दीपक से आग लगना कारण माना जा रहा है।

दीपक से पर्दे में लगी आग
पनकी शताब्दी नगर स्थित हिमालय अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर श्रीकिशन यादव परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। फ्राइडे रात पूजन के दौरान बालकनी के पास दीपक जला रहे थे। तभी खिड़की के पर्दे में रखे दीपक की लौ से आग लग गई। आग की लपटों ने अन्य पर्दों को भी चपेट में ले लिया। पत्नी रूपाली शोर मचाते हुए नीचे भागी। कंट्रोल रूम की सूचना पर दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पनकी दधिबल तिवारी ने बताया कि 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग से गृहस्थी जल गई।