कानपुर(ब्यूरो)। बुधवार को गोविंद नगर पुल पर बड़ा हादसा होने से बच गया। दोपहर लगभग 11 बजे यहां से गुजर रही एक एंबुलेंस में आग लग गई, देखते ही देखते गाड़ी धू ध्ूा कर जलने लगी। शुक्र रहा कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। वहीं ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर फजलगंज से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लीडिंग फायर मैन ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। ड्राइवर का लाइसेंस गाड़ी में ही जल गया।
निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस
अशोक नगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस(संख्या यूपी 78 सीएन-2354) लेकर ड्राइवर तेजबन प्रसाद मरीज लेने जा रहा था। अभी वह गाड़ी लेकर गोविंदपुरी पुल पर चढ़ रहा था, अचानक वैन से धुआं उठने लगा। तेजबन ड्राइवर सीट से उतरकर भाग खड़ा हुआ। तब तक पूरी वैन में आग लग गई थी। सूचना पर फजलगंज से लीडिंग फायरमैन रामजी सिंह, ड्राइवर राम नरेश सिंह, फायर मैन अनुपम कुमार सिंह और सर्वेश मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फायर टीम के मुताबिक जब ड्राइवर से लाइसेंस मांगा गया तो उसने बताया कि लाइसेंस गाड़ी में ही था जो आग में जल गया। वैन 11 साल पुरानी थी।
एक घंटे तक रहा जाम
आग लगने की वजह से पीक टाइम में वाहन जहां के तहां रुक गए। सूचना पर इंस्पेक्टर गोविंद नगर धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे और एक घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी उठवा कर ले गया है। बुलाकर जानकारी ली जाएगी।