(ब्यूरो) कस्बा गजनेर में एसएन बाजपेयी का शंकर मेडिकल स्टोर है। शनिवार सुबह बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। मेडिकल स्टोर उस समय बंद था और संचालक अपने परिवार के साथ अपने गांव भरतपुर पियासी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मेडिकल स्टोर से धुआं उठता देखकर आसपास के दुकानदारों ने मेडिकल स्टोर संचालक एसएन बाजपेयी को फोन पर जानकारी दी। वह आनन फानन दुकान पहुंचे और किसी तरह से शटर खोला। इसके बाद सबसे पहले बिजली का कनेक्शन काटा गया। दुकानदारों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

खेतों में लगी आग, 6 बीघा फसल खाक
डेरापुर तहसील के मंगलपुर थाना के औरंगाबाद गांव में संदिग्ध हालात में आग लगने से पांच किसानों की छह बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने निजी नलकूप चलाकर आग पर काबू पाया। किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है। शनिवार की दोपहर औरंगाबाद झड़ा निवासी राजकुमार के एक बीघा खेत मे खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध हालात में आग लग गई। जब तक आग की लपटें देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।

दिलाया जाएगा मुआवजा
आग की लपटों ने पास में मौजूद अनिल व सुनील की एक एक बीघा, विनोद की डेढ़ बीघा व परहौली निवासी भग्गीलाल की डेढ़ बीघा फसल को भी चपेट में लिया। दमकल वाहन व ग्रामीणों ने निजी नलकूप चला कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसानों की छह बीघा फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर एरिया के लेखपाल प्रवेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट डेरापुर तहसील भेजी जाएगी। किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।