- जीने के नीचे बनाया जा रहा था खाना, पांच झुलसे

- दो की हालत गंभीर, हैलट किए गए रेफर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : पनकी के रतनपुर केसा कॉलोनी के सामने शनिदेव मंदिर के पड़ोस में गृहप्रवेश के दौरान सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। परिवार के चार लोग झुलस गए हैं। दो की हालत गंभीर देखते हुए हैलट रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल भिजवाया और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बनाया जा रहा था खाना

होरी लाल ने रतनपुर एलआईजी में नया घर बनवाया था। वेडनसडे को पूजा होनी थी। इस दौरान वहां रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए थे। दोपहर पूजा के बाद लोग अपने काम में व्यस्त थे। खाना खाया जा रहा था। जीने के नीचे हलवाई खाना बना रहा था। इसी दौरान नया सिलेंडर लगाने के लिए उसकी सील खोली गई। देखते ही देखते गैस हवा में फैल गई और आग लग गई। आग में संजय सिंह, होरीलाल, जयशंकर सुषमा सीमा तथा बेटू झ्ाुलस गईं।

घरों से निकले बाहर

आग पूरे परिसर में फैल गई थी। सूचना पर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं दहशत की वजह से लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए।