कानपुर (ब्यूरो) गैस प्लांट करीब होने की वजह से पुलिस सक्रिय हो गई। ट्रैफिक को रोक दिया गया। मौके पर पहुंची पनकी फायर स्टेशन की गाडिय़ों ने तेजी से आग को बुझाना शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
हो सकता था बड़ा हादसा
पनकी के जिस एरिया में आग लगी थी, वहां मौजूद लोगों का कहना था कि अगर ये आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दिन में आग लगने से आग पर काबू पा लिया गया। अगर ये आग रात में लगी होती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। नजदीक में ही पनकी गैस प्लांट है।