कानपुर (ब्यूरो) घाऊखेड़ा में स्क्रैप कारोबारी वसी हैदर की दुकान है। जिसमें रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उनकी दुकान समेत पड़ोसी मोहम्मद हसीन की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों दुकानों में रखा माल जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था।

ये है आरोप
लोगों का आरोप है कि शुक्रवार रात इलाके में मजदूर अमित कठेरिया को नशेबाजी का विरोध करने पर आरोपी साहिल ठाकुर समेत उसके एटीएम हैकर साथियों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया था। जिस पर नाराज भीड़ ने आरोपी साहिल की बाइक में आग लगा दी थी। उसी मामले में खुन्नस मानते हुए आरोपियों ने बीच बचाव करने वाले स्क्रैप कारोबारी की दुकान में आग लगाई है।

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है जांच
थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि दोनों दुकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है। दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अगर किसी युवक द्वारा दुकानों में आग लगाई गई है तो कार्रवाई की जाएगी।