कानपुर (ब्यूरो) रनियां थानाक्षेत्र के खन चंद्रपुर गांव के पास हाईवे पर लक्ष्मी ऑयल फैक्ट्री स्थित है। ये फैक्ट्री पिछले चार सालों से बंद पड़ी है। बताया जा रहा है कि इसमें मेंटेनेंस का काम चल रहा था, लेकिन हादसे के दौरान फैक्ट्री के बाहर सिर्फ गार्ड था। आग अंदर के हिस्से में लगी थी।

आसपास के लोगों में मची अफरा तफरी

शुक्रवार सुबह फैक्ट्री से धुंआ उठता देख आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। धुएं का गुबार उठने लगा। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। इसी बीच लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। उधर, पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की मानें तो शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है।

मशक्कत से आग पर काबू पाया

मौके पर दमकल की 3 गाडिय़ां मौजूद थीं। फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। करीब पांच घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। मौके पर एएसपी राजेश पांडे, थाना प्रभारी व दमकल की टीम पहुंची थी। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति बताया कि बंद पड़ी फैक्ट्री में आग लगी थी। इसमें तीन महीने से दोपहर के तीन से चार घंटे तक मेंटेनेंस का काम चलता था। बाहर एक गार्ड भी बैठता था। जब आग लगी, तब कोई भी कर्मी अंदर मौजूद नहीं था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है।