कानपुर (ब्यूरो)। तेज रफ्तार और जल्दबाजी एक बार फिर बड़े हादसे की वजह बनी। घाटमपुर जहांगीराबाद में चीनी मिल मोड़ के पास तीन डंपरों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों डंपरों में आग लग गई। जिससे एक डंपर के क्लीनर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से सभी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों की मौैत और हो गई। वहीं फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

5 को हैलट में भर्ती कराया
कानपुर-सागर हाईवे पर हुए इस हादसे मे उन्नाव निवासी 30 साल के मुलायम, चचेरा भाई दीपेश, मैथा निवासी 35 साल के प्रदीप, उन्नाव के भैया खेड़ा निवासी 40 साल के सुशील कुमार, हरसिंहपुर गांव निवासी 30 साल के सचिन घायल हो गए। जबकि कानपुर देहात के भंगापुरवा गांव निवासी 35 साल के गुलाब सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहागीरों ने आग जलती देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद से कानपुर -सागर हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पतारा व घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दीपेश और सचिन ने दम तोड़ दिया।

बचाने के लिए चीखता रहा
मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे की है। एक डंपर में साबुन बनाने का पाउडर लोड था। ये कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रहा था। जबकि दूसरा डंपर घाटमपुर की तरफ से आ रहा था। दोनों की स्पीड तेज थी। ऐसे में आमने-सामने दोनों की टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहा मोरंग लदा एक डंपर इन दोनों से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। टक्कर के बाद तीनों डंपर में आग लग गई। साबुन पाउडर से लोड ट्रक में आग इतनी तेजी से फैली कि क्लीनर बाहर नहीं निकल पाया। लोगों ने ड्राइवर को किसी तरह से बाहर निकाल लिया। वह 40 फीसद से ज्यादा झुलस गया।

तड़पते-तड़पते तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को निकालने के बाद कंडक्टर को निकालने का समय ही नहीं मिला। लपटों से होने वाली जलन की वजह से कंडक्टर जान बचाने की गुहार लगाता रहा, चीखता रहा, लेकिन तब तक आग डंपर के केबिन को पूरी तरह अपने चपेट में ले चुकी थी। लिहाजा कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने के बाद डंपर के केबिन से क्लीनर गुलाब सिंह की जली हुई लाश निकाली।

आंखों को सामने हुआ हादसा
जहांगीराबाद गांव निवासी प्रत्यक्षदर्शियों मो आरिफ उर्फ छोट्टन, अनिल कुमार, मिथुन ने बताया कि रविवार सुबह वे कानपुर जा रहे थे, तभी चीनी मील मोड़ के पास दो डंपरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान ओवरटेक कर रहा एक और डंपर भी भी दोनों गाडिय़ों से जा टकराया। तेज धमाके के साथ तीनों डंपर जल उठे। जिसे देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने बताया कि उनके सामने क्लीनर जल रहा था। वह बचाओ बचाओ की आवाज लगा रहा था। हम लोगों ने रोड के किनारे से मिट्टी उठाकर डंपर पर फेंकना शुरू किया, पर आग पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लगभग दस मिनट पर आवाज आनी बंद हो गई।

10 किमी लंबा जाम, हाईवे पर रूट डायवर्जन
हादसे के बाद हाईवे पर 10 किमी। लंबा जाम लग गया। कानपुर की ओर धरमपुर बम्बा, घाटमपुर नगर तक गाडिय़ों की लाइन लग गई। घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया की हाईवे पर रामईपुर से रूट डायवर्ट किया गया। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को साढ़ की ओर भेजा गया। वहीं, घाटमपुर चौराहे से कानपुर की ओर आने वाले वाहनों को परास की ओर भेजा गया।