-4 थाना क्षेत्रों में फायर बिग्रेड ने किया सैनेटाइजेशन, शासन को भेजी गई रिपोर्ट
-4 कर्मी हर जोन के प्रत्येक हॉटस्पॉट में करेंगे सैनेटाइजेशन, फॉगिंग भी होगी
----------------
KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए सैनेटाइजेशन की स्पीड को बढ़ा दिया गया है। जलकल की जेटिंग मशीनें जलभराव को दूर करने में लगी होने की वजह से अब नगर निगम ने फायर बिग्रेड की गाडि़यों की मदद ली है। इसके तहत फायर टेंडर की गाडि़यों ने 4 थाना क्षेत्र कोतवाली, नवाबगंज, स्वरूपनगर और काकादेव क्षेत्र के 13 वार्डो में की। वहीं नगर निगम ने बर्रा, किदवई नगर और गोविंद नगर थाना क्षेत्र के 13 वार्ड में हैंड स्प्रे मशीन से सैनेटाइज किया गया।
नोडल अफसर नियूक्त
बता दें इन सभी थाना क्षेत्रों में कंप्लीट लॉकडाउन किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हैंड स्प्रे मशीन से सैनेटाइजेकशन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जेटिंग मशीन से ही सैनेटाइजेशन किया जाना चाहिए। वहीं सैनेटाइजेशन, सफाई और फॉगिंग की रिपोर्ट रोजाना शासन को भेजी जानी है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए भी नगर विकास विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन एरियाज में सैनेटाइजेशन
-बर्रा, गुजैनी, रतनलाल नगर, किदवई नगर, गोविंद नगर, दबौली, सर्वोदय नगर, शास्त्री नगर, काकादेव, परेड, चौक सर्राफा, सिविल
लाइंस, नवाबगंज, यौरा, विष्णुपुरी, अशोकनगर, बेनाझाबर, तिलकनगर आदि।