कानपुर (ब्यूरो) चमनगंज के भन्नापुरवा स्थित एकता अपार्टमेंट के बेसमेंट में बिजली मीटर के साथ ही तारों के मकडज़ाल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे धुआं भरने लगा। जब धुआं ऊपर की मंजिलों में पहुंचा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत केबाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में रोशनी और वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था जिससे धुआं भरने के चलते आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। बेसमेंट में ही पार्किंग थी। अगर कोई गाड़ी चपेट में आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के संसाधन भी नहीं थे। नोटिस दिया जायेगा।
2 : पटाखों से शोरूम की छत पर आग
बाबूपुरवा में एक कंपनी के शोरूम की छत पर गत्ते रखे हुए थे। दीपावली पर पटाखों की चिंगारी से उनमें आग लग गई। सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं दूसरी तरफ दबौली ई ब्लाक में लीकेज सिलिंडर से एक घर में लगी आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने समय रहते काबू कर लिया।
3 : आतिशबाजी से घर में लगी आग
फजलगंज स्थित शनिदेव मंदिर के पास गुरुचरन सिंह का घर है। दीपावली की रात वे कहीं गए थे। आतिशबाजी की चिंगारी से घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। धुआं के साथ आग की लपटें देख कर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गुरुचरन सिंह के साथ फायर ब्रिगेड को भी दी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
4: दीए से घर में लगी आग
केशवपुरम स्थित अपार्टमेंट निवासी संजय रावत दवा कंपनी में मैनेजर है। मंगलवार रात वे पूजा कर सपरिवार केशवपुरम एम ब्लॉक में रहने वाली मां निर्मला से मिलने घर गए थे। इसी दौरान अचानक दीए से घर पर बने मंदिर में आग लग गई। आग ने आसपास रखे सामान को चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी पर लोगों ने अपार्टमेंट में मौजूद अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग पर काबू पा लिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
छह घंटे में 17 जगह आग लगी थी, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया। पूरी रात टीम ने कड़ी मेहनत की है। कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।
एमपी सिंह, सीएफओ कानपुर