कानपुर (ब्यूरो)। आजाद एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (सीएसए) में बीएससी पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट की तहरीर पर सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जूनियर स्टूडेंट ने आरोप लगाया था कि तिलक हास्टल में उसके रुम में आकर दो सीनियर स्टूडेंट्स ने रैैंगिंग, मारपीट और चाकू से हमला किया। पीडि़त स्टूडेंट ने सीएसए के वार्डन और नवाबगंज थाने में लिखित शिकायत की थी। स्टूडेंट की शिकायत पर नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्टे्रशन करता रहा निरीक्षण
स्टूडेंट्स के बीच विवाद और रैगिंग की सूचना पर सीएसए के कई अफसरों ने हॉस्टल पहुंचकर निरीक्षण किया लेकिन एक्शन लेने से बचते रहे। थर्सडे को वीसी डॉ। आनंद कुमार सिंह ने भी हॉस्टल का निरीक्षण किया। सूत्रों ने बताया कि घटना करने वाले स्टूडेंट एक बड़े अफसर के खास हैं। इसके चलते एक्शन लेने से बचा जा रहा है। वहीं कुछ अफसर मामले को दबाने का भी प्रयास करते रहे।
तीन सदस्यीय कमेटी कर रही जांच
हॉस्टल की घटना पर रजिस्ट्रार ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी है। रजिस्ट्रार और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। पीके उपाध्याय ने बताया कि शुरूआती स्तर पर छात्रों के विवाद का मामला लगा रहा है। जांच के लिए कमेटी बनाई है।