कानपुर (ब्यूरो)। महिला थाने में राजपूत रेजीमेंट के मेजर और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और तमाम संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने कार न देने पर मारपीट, नंद की शादी न होने तक मातृत्व सुख से वंचित रखना, पति, सास और नंद द्वारा हत्या की कोशिश करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
6 साल पहले हुई थी शादी
पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2017 को हुई थी। दहेज में ससुराल वालों ने 40 लाख रुपये की मांग की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे, चेक से और नगद उन्हें रकम दी गई शादी के बाद से ससुराल वाले कार की मांग करने लगे। कार न देने पर मारपीट करने लगे। शादी के बाद हनीमून पर केरल ले गए पति ने वहशियाना हरकतों को अंजाम दिया। वापस आने पर नंद ने कहा कि जब तक उसकी शादी नहीं हो जाएगी, तब तक तुम मां नहीं बन पाओगी।
जान से मारने की कोशिश
पीडि़ता के मुताबिक ससुराल वालों ने उसका गर्भपात भी कराया और जान से मारने की कोशिश भी की। इसी बीच उसकी नौकरी टीचर के पद पर लग गई, लेकिन ससुराल वालों ने नौकरी करने के एवज में तलाक देने की बात कही। जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 तक कई बार उसके साथ मारपीट की गई। पीडि़ता की तहरीर पर महिला थाने में पति, ससुर, सास और नंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया।