कानपुर (ब्यूरो)। देश की रेप्यूडेट टेक्निकल यूनिविर्सटी एचबीटीयू में रैगिंग का मामला सामने आया है। जूनियर बीटेक स्टूडेंट ने सीनियर्स पर बर्थडे पार्टी में बुलाकर रैगिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीडि़त जूनियर स्टूडेंट की शिकायत पर आरोपी आठ सीनियर बीटेक स्टूडेंट पर मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

अब्दुल कलाम हॉस्टल में

जय साक्षी अपार्टमेंट नवाबगंज निवासी गौरव चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को 12:38 पर दोस्त यशविंदर सिंह (बीटेक थर्ड ईयर, आईटी) के मोबाइल पर सीनियर गोविन्द सिंह (बीटेक फाइनल ईयर, आईटी) का फोन आया कि तुम और गौरव चौहान (बीटेक थर्ड ईयर इलेक्ट्रानिक्स) और धीर शशीकान्त शर्मा (बीटेक थर्ड ईयर सिविल) को लेकर अब्दुल कलाम हॉस्टल में मेरी बर्थडे पार्टी के लिए आ जाओ।

छत पर चल रही थी पार्टी

आरोपों के मुताबिक, जब यशविन्दर, गौरव और गोविंद बताई हुई जगह पर पहुंचे तो वहां सीनियर गोविन्द, निश्चल निगम, हर्ष मधेशिया तथा अभय सोनकर आदि मौजूद थे। पार्टी हॉस्टल की छत पर चल रही थी। पार्टी में सीनियर अमन सिंह, अमन कुशवाहा, नितिन सिंह, सूरज गौड़, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, अक्क्षांश अत्रेय और अनूप राजपाल मौजूद थे।

हम यहां मजे लेने आए हैं

आरोप है कि सीनियर्स ने सारे जूनियर्स को कपड़े उतारने का आदेश दिया। इनकार करने पर सीनियर्स ने गालीगलौज करते हुए कहा कि हम लोग यहां मजा लेने आए हैं। चुपचाप कपड़े उतार दो। कपड़े नहीं उतारने पर आठों सीनियर्स ने तीनों जूनियर्स को लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। जूनियर गौरव चौहान ने सीनियर अभिषेक उपाध्याय को पकड़ा तो सारे सीनियर्स नाराज हो गए। अपने कमरों से डंडा, बेल्ट, लोहे की रॉड लेकर आए और मारना शुरू कर दिया।

---------------------

पीडि़त छात्रों की तहरीर पर सीनियर आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच संस्थान की एक टीम भी कर रही है। जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल