कानपुर (ब्यूरो)। धर्मांतरण की कोशिश के मामले में काकादेव थाने में केस दर्ज कराया गया है। आरोपी फैज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, शहर में आधा दर्जन से ज्यादा क्रिमिनल्स का एक गैैंग काम कर रहा है। जो विशेष धर्म के हैं। वो हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर फाइनेंसियली वीक लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके बाद उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस गैंग में दो-तीन महिलाएं भी हैैं। साथ ही शातिर बदमाश शानू लफ्फाज और शानू पिस्टल है। शानू पिस्टल को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने जेल भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पीडि़ता के दर्ज होंगे बयान
उधर, फ्राइडे को सुराग मिलने पर डीसीपी सेंट्रल एस के गौैतम ने अपनी पुलिस टीम के साथ ईस्ट जोन के कुछ होटलों में छापेमारी भी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि शनिवार को पुलिस धर्म परिवर्तन की कोशिश की पीडि़ता का मेडिकल करा रही है। इसके बाद पीडि़ता के 164 के बयान कोर्ट में कराए जाएंगे। इन्हीं बयानों के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।

फाइनेंशियली वीक लड़कियां टारगेट
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इस समय फैज के लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली युवती फरार चल रही है। उसके मिलते ही गैैंग की बहुत सी जानकारी मिलेगी। वहीं फैज के फोन की जानकारी भी गहनता से की जा रही है। उसके कॉन्टैक्टस भी पुलिस खंगाल रही है। उसके मोबाइल में देश से बाहर से कांटैक्ट भी खंगाले जा रहे है। पुलिस इस मामले को मानव तस्करी से भी जोडक़र देख रही है। दरअसल इसी तरह का एक गैैंग इस इलाके में एक्टिव था जो मजबूर और आर्थिक रूप से परेशान युवतियों को विदेश भेजता था।

ऐसे फंसाते हैं जाल में
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इस गैैंग ने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म को अपना हथियार बना रखा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे प्लेटफार्म पर ये शातिर महंगी गाडिय़ों और सोने के जेवर पहन कर फोटो डालते हैैं और खुद को सनातनी बताते हैैं। इसके बाद लोगों को नौकरी और हेल्प के नाम पर फांसते हैैं। दोस्ती होने के बाद होटल में ले जाते हैैं और वहां नशे में करने के बाद फिजिकल रिलेशन बनाते हैैं। इसका वीडियो बनाया जाता है। इसके बाद लडक़ी को समझा बुझा कर घर भेज दिया जाता है।

वीडियो से करते ब्लैकमेल
अब तक की जांच में सामने आया है कि जब युवती दोस्ती तोडऩे की बात कहती थी तब उसे वीडियो की जानकारी दी जाती थी। इसके बाद उसे साथ रहने के लिए मजबूर किया जाता था। अब तक युवती पूरी तरह से इस गैैंग के चक्कर में फंस चुकी होती थी। कुछ दिन साथ में रखकर शादी का झांसा देते थे। कंप्रोमाइज कर लडक़ी शादी के लिए तैयार हो जाती थी तो उसे धर्म परिवर्तन के लिए कहते थे। इस गैैंग के पास महंगी पॉवर बाइक्स, ब्रांडेड ड्रेसेज और तमाम सारी सुविधाएं हैैं। जिसकी वजह से किशोरियां इनके जाल में आसानी से फंस जाती है।

यूनीवर्सिटीज और स्कूलों में एक्टिव गैंग
शहर के पॉश इलाके, यूनीवर्सिटीज और मॉल्स व बड़े रेस्टोरेंट में गैैंग के शातिर सक्रिय रहते हैैं। न सिर्फ शातिर बल्कि इनके एजेंट भी सक्रिय रहते हैैं। इनके एजेंटों में महिलाएं भी शामिल हैैं। जो किसी भी तरह से भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फांस लेती हैैं। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पीडि़ता के बयान के बाद फैज के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली युवती का इस गैैंग का कनेक्शन पता किया जाएगा। लिव-इन में रहने वाली ये युवती आगरा की रहने वाली है। इसकी चमनगंज में किसी फैमिली में शादी की गई थी। चमनगंज में रहने वाले पति से इसे एक बेटा भी है। पति के छोडऩे के बाद युवती फैज के साथ रह रही थी। युवती के माता पिता भी उनके पास आए थे और उनकी गलती नहीं बता रहे थे लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है।