ब्राज़ील के न्याय विभाग के मंत्री ने कहा है कि उनका देश इस प्रयोग के लिए उत्सुक है। यह एक तरह का अभियान है जिसमें निरस्त्रीकरण के लिए फ़ुटबॉल का उपयोग किया जा रहा है।
इस समय जिनके पास भी वैध या अवैध हथियार हैं वो बिना अपनी पहचान बताए इसे सरकार को सौंप सकते हैं। कभी-कभी इन हथियारों के बदले रुपए दिए जाते हैं लेकिन अधिकारी सोचते हैं कि फ़ुटबॉल मैच के टिकट और हस्ताक्षर किए हुए टी शर्ट ज़्यादा अपील कर सकते हैं। ब्राज़ील में हथियार रखने वाले लोगों की संख्या खासी बड़ी है और वहाँ पिछले एक दशक में हत्याओं की दर बहुत बढ़ी है।
और भी योजनाएँ
उधर ब्राज़ील के एक संसद सदस्य ने कहा है कि वर्ष 2014 के विश्व कप के दौरान खेल संकायों के आसपास शराब की बिक्री से रोक हटा ली जाएगी। फ़ीफ़ा इसकी काफ़ी समय से मांग कर रहा है।
संसद में पेश करने के लिए जो मसौदा तैयार किया गया है उसमें खेल के दौरान कागज़ के कप में अल्कोहॉल बेचने की अनुमति भी दे दी जाएगी।
सांसद विसेंते कैंडिडो के अनुसार ऐसे सभी लोगों को रियायती दरों पर टिकट मिल सकेगी जो सरकार के समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में शामिल हैं, इनमें छात्र, विकलांग और आदिवासी शामिल हैं।
इसके अलावा ब्राज़ील सरकार और फ़ीफ़ा मिलकर ऐसे बहुत से क़दम उठा रहे हैं जिससे कि टिकटों की कालाबाज़ारी रोकी जा सके। रियायती दरों पर बेची जाने वाली टिकटों की संख्या कुल टिकट की दस प्रतिशत तक होगी।
International News inextlive from World News Desk