कानपुर (ब्यूरो) पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में एसएनके पान मसाला की फैक्ट्री है। गुरुवार देर रात फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ कर पाते, गोदाम से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी तो लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चन्द्रा, फजलगंज से विनोद कुमार पांडेय और किदवई नगर से कामता प्रसाद छह दमकल गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचे।
मजदूरों को किया रेस्क्यू
सबसे पहले सभी मजदूरों को दमकल जवानों ने फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया। ठेकेदार से किसी के अंदर होने के बाबत पूछा गया तो उसने मना कर दिया। जबकि सरसौल के बनपुरवा निवासी साहब लाल का 25 साल का बेटा शिवकुमार उर्फ शीलू अंदर सो रहा था। तपिश के बीच उसकी नींद खुली तो उसने शोर मचाया। किसी तरह जवानों ने मशक्कत के बाद उसे निकाला हालांकि वह बुरी तरह झुलस चुका था। कर्मचारियों की मदद से उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा
बवाल की आशंका के चलते पनकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शीलू के परिजन को सहकर्मियों ने सूचना दी तो मां दुलारी और बहन दीपांशु रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई। हालांकि देर शाम फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से 5.70 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलने पर परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि कर्मचारी के परिजनों ने किसी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
पर्याप्त नहीं था फायर सिस्टम
एसएनके पान मसाले की इस फैक्ट्री में दो एंटी फायर सिस्टम लगे हैैं। छोटे फायर सिस्टम की एनओसी फैक्ट्री मालिक के पास है। सीएफओ दीपक शर्मा के मुताबिक छोटा फायर सिस्टम तीन मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने में सक्षम नहीं था, बड़े फायर सिस्टम के लिए फैक्ट्री मालिक ने आवेदन किया है। छोटे फायर सिस्टम में आग बुझाने के नाम पर केवल फायर एङ्क्षस्टग्यूशर ही थे, जिनकी संख्या भी काफी कम थी। दमकल के जवानों ने तीसरीं मंजिल पर पड़े पैङ्क्षकग के कबाड़ की आग किसी तरह बुझाई। कङ्क्षटग टूल्स से टीन काटी गई। अगर कहीं आग नीचे पहुंच जाती तो करोड़ों की मशीनें बर्बाद हो जाती।
2022 में आग के मामले
1350 हादसे हुए आग लगने के
9 इंसानों की मौत हुई हादसों में
28 लोगों को बचाया गया
1 मौत हुई अब तक 2023 में
5 पांच लोगों को बचाए गया