- फरवरी में सिर्फ दो कोरोना संक्रमितों की मौत, मॉर्टेलिटी रेट गिर कर 2.53 परसेंट हुआ
KANPUR: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से कानपुर धीरे धीरे ही सही, लेकिन अब काफी हद तक उबर चुका है। फरवरी महीने में साल 2021 के दो महीने गुजर चुके हैं। इस दौरान शहर में सिर्फ 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। खास बात यह है कि फरवरी महीने में लॉकडाउन के बाद सबसे कम सिर्फ दो संक्रमितों की ही कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई। जिसके बाद इस बीमारी से मरने वालों के मार्टेलिटी रेट में भी सुधार आया है। अब यह 2.53 परसेंट हैं।
तीन महीनों में सबसे ज्यादा मौत
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई, अगस्त, सितंबर इन तीन महीनों में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई। इन तीन महीनों में ही 620 संक्रमितों ने दमतोड़ा। जबकि साल बदलते बदलते संक्रमण का स्तर भी कम होता गया। बीते दो महीनों में महज 687 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 16 संक्रमितों की मौत हुई।
लॉकडाउन के बाद बढ़ता गया मौतों का आंकड़ा
1 जून तक कोरोना से मौतें- 11
1 जुलाई तक - 52
1 अगस्त तक-209
1 सितंबर तक-443
1 अक्टूबर तक-672
1 नवंबर तक-734
1 दिसंबर तक-783
1 जनवरी 2021 तक-822
1 फरवरी तक-836
28 फरवरी तक-838
फैक्टफाइल-
2.53 परसेंट- मार्टेलिटी रेट कोरोना संक्रमितों का
97.32 परसेंट- रिकवरी रेट संक्रमितों का
0.15- परसेंट - एक्टिव केस बचे।
234- कोरोना पेशेंट्स की मौत अगस्त में (किसी एक महीने में सबसे ज्यादा )
553- कोरोना संक्रमित मिले जनवरी 2021 में
134- संक्रमित मिले फरवरी 2021 में
14- संक्रमितों की मौत जनवरी 2021 में
2 - संक्रमितों क मौत फरवरी 2021 में