KANPUR: फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स को ट्रेनों में आसानी से रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध हो सके। इसके लिए रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा रूट समेत वाया कानपुर कई रूट पर और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि फेस्टिव स्पेशल चलने वाली इन ट्रेनों से कानपुर के पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
यह हैं स्पेशल ट्रेनें
-भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी। आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन हर फ्राईडे व मंडे को चलेगी। जो कानपुर में देर रात 12:40 पर पहुंचेगी। भागलपुर से चलने वाली यह ट्रेन हर सैटरडे व ट्यूजडे को चलेगी। जोकि कानपुर में सुबह 8.45 बजे मिलेगी।
- ट्रेन नंबर 84414 नई दिल्ली से पटना के लिए 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन 84414 फ्राइडे, संडे व ट्यूजडे को चलेगी। जो कानपुर में रात 11.40 बजे मिलेगी। पटना से चलने वाली ट्रेन 84413 सैटरडे, मंडे व वेडनसडे को चलेगी। जो कि कानपुर रात 9.30 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02191 जबलपुर से हरिद्वार के लिए 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी। जो जबलपुर से सप्ताह में एक दिन वेडनसडे को चलेगी। जो कानपुर में देर रात 3.30 बजे मिलेगी। हरिद्वार से ट्रेन नंबर 02192 सप्ताह में एक दिन ट्यूजडे को 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन कानपुर स्टेशन में देर रात 3.10 बजे मिलेगी।
- ट्रेन नंबर 03293-94 राजेंद्र नगर- नई दिल्ली क्लोन ट्रेन 19 अक्टूबर से डेली अगले आदेश तक चलेगी। राजेंद्र नगर से चलने वाली ट्रेन डेली कानुपर में देर रात 1.50 बजे मिलेगी। वहीं नई दिल्ली से राजेंद्र नगर 19 अक्टूबर से डेली चलने वाली ट्रेन कानपुर में रात 8.50 बजे मिलेगी।