सिर्फ एक ही महिला ने कान अब तक पुरस्कार जीता है जब 1993 में जेन कैंपियन को द पिआनो के लिए अवॉर्ड मिला था। पाम डओर पुरस्कार ज्यूरी ने महिला विरोधी रवैये के आरोपों से इनकार किया है।
ज्यूरी की सदस्य ब्रितानी निर्देशक आन्ड्रेया आर्नल्ड ने कहा, “मुझे ये बात बिल्कुल नागवार गुजरेगी कि मेरी फिल्म सिर्फ इसलिए चुनी जाए कि मैं महिला हूँ। मैं चाहूँगी कि मेरी फिल्म सही कारणों से चुनी जाए.”
मीडिया को लिखे एक खुले पत्र में कुछ फ्रांसीसी पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि कान आयोजकों ने महिला निर्देशकों के योगदान को नजरअंदाज किया है। कान फिल्मोत्सव की शुरुआत अमरीकी निर्देशक वेस एंडरसन की फिल्म मूनराइज से हो रही है। इसमें ब्रूस विलिस और एड नॉर्टन ने काम किया था।
जो फिल्में पुरस्कार जीतने की होड़ में शामिल हैं वे हैं कोस्मोपोलिस, ऑन द रोड, द पेपर ब्वॉय (निकोल किडमैन), किलिंग देम सॉफ्टली (ब्रैड पिट) फेस्टिवल में हॉलीवुड के कई बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं। ब्रैड पिट और एंजलीना जोली के भी आने की संभावना है। पाम डओर पुरस्कार की ज्यूरी में इटली की नानी मोरेटी, ब्रिटेन के अभिनेता इवान मेक्ग्रेगर और निर्देशक आन्ड्रेया आर्रनल्ड शामिल हैं
International News inextlive from World News Desk