कानपुर(ब्यूरो)। आईआईटी परिसर में महिला प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने फांसी लगाकर जान दे दी। ट्यूजडे को जब वे देर तक कमरे से नहीं निकली तो सफाईकर्मी ने दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर खिडक़ी में लगे शीशे से झांक कर देखने पर रस्सी के सहारे शव लटका दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम से कमरे की जांच कराई।

कटक की रहने वाली हैै महिला

उड़ीसा के कटक निवासी मधुसूदन शेट्टïी के 35 साल की बेटी पल्लवी चिल्का आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थीं। वे 1 अगस्त 2023 को कानपुर आईआईटी आईं थीं। आईआईटी के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पल्लवी ने 15 दिसंबर को हॉस्टल के कमरे में शिफ्ट किया था। दोपहर बाद जब सफाई कर्मी सफाई के लिए गया और उसने दरवाजा खटकाया तो दरवाजा नहीं खुला। उसने खिडक़ी से झांककर देखा तो पल्लवी का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था।
हॉस्टल अधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस
इंस्पेक्टर कल्याणपुर धनंजय पांडेय ने बताया कि अत्तिकुर रहमान हॉस्टल के अधीक्षक की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। परिसर में बने आर्य टॉवर के रूम नंबर एस 221 का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर पल्लवी का शव लटका था। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर इविडेंस कलेक्ट किए गए हैैं। शव कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। वेडनसडे को परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।