कानपुर(ब्यूरो)। शहर में ई बसों की संख्या 100 पहुंच गई है। कानपुराइट्स को ई बसों का सफर लुभा रहा है। वहीं बसों को चार्ज करने में आ रही समस्या भी दूर हो जाएगी। चार्जिंग के लिए हर बार बसों को अहिरवां स्टेशन तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्योंकि फजलगंज स्थित सिटी बस डिपो में ई-बस चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। दिसंबर में इसे शुरू करने की तैयारी हो रही है। फजलगंज में चार्जिंग सेंटर होने के बाद रनिया, पनकी आदि रूटों पर जाने वाली बसें फजलगंज में चार्ज हो सकेंगी। इससे बसों को एक घंटे का समय और लगभग 10 किमी का चक्कर कम हो जाएगा।

चार बस एक साथ चार्ज हो सकेंगी

केसीटीएसएल के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि फजलगंज ई-बस चार्जिंग सेंटर में दो चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए है। जिसमें एक साथ चार बस चार्ज हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि एक बस 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फिलहाल शुरुआती दौरान में यहां पर कम से कम 20 बसें चार्ज की जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक फजलगंज ई-बस चार्जिंग सेंटर का शुभारंभ होने से रूटों पर अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जा सकेगा।

टमिर्नस प्वाइंट में चार्जिंग सेंटर

केसीटीएसएल के एमडी लव कुमार ने बताया कि ई-बसों के बेहतर संचालन के लिए अहिरवां के अलावा फजलगंज में एक चार्जिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इसकी शुरुआत दिसंबर में कर दी जाएगी। इसके अलावा भविष्य में ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट में भी चार्जिंग सेंटर खोलने की प्लानिंग है। वर्तमान में सिटी के 11 रूटों में 98 बसों का संचालन हो रहा है। आने वाले समय में सिटी के विभिन्न रूटों के टर्मिनस प्वाइंट में 5 और चार्जिंग सेंटर खोले जाने की प्लानिंग है।

नगर निगम में बन रहा कंट्रोल रूम

जीपीएस के माध्यम से ई-बसों की निगरानी करने के लिए सिटी में एक कंट्रोल रूम बनाया जाना है। यह कंट्रोल रूम नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम आफिस में तैयार हो रहा है। केसीटीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक ई-बसों का कंट्रोल रूम ऑफिस अगले तक शुरू हो जाएगा। जिसके बाद ई-बसों का सफर वर्तमान की अपेक्षा और सुरक्षित हो जाएगा।

इन रूटों की बस चार्जिंग होंगी

- अहिरवां-रनिया

- संजीव नगर चार्जिंग स्टेशन-नौबस्ता-शास्त्रीनगर-फजलगंज-रावतपुर स्टेशन

- संजीव नगर-श्यामनगर-बारादेवी-दादानगर-पनकी पड़ाव इंडस्ट्रियल एरिया

- संजीव नगर-टाटमिल-नौबस्ता-विजय नगर-गुरुदेव चौराहा-जू- गंगा बैराज

-----------------------

आंकड़े

100 ई-बसें कानपुर में आ चुकी है

2 बसें एक्सीडेंट के कारण थाने में खड़ी

98 बसों का संचालन सैटरडे से होने लगा है

11 रूटों में ई-बसों का संचालन किया जा रहा

2 चार्जिंग प्वाइंट फजलगंज चार्जिंग सेंटर में तैयार

4 बसें एक साथ यहां पर चार्ज हो सकेंगी

20 बसें डेली चार्ज हो सकेंगी फजलगंज सेंटर में

----------------------

फजलगंज स्थित ई-बस चार्जिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है। कमिश्नर डॉ। राजशेखर के आदेशानुसार दिसंबर में इसे शुरू करना है। जिसके बाद बसों के संचालन में काफी राहत मिलेगी।

लव कुमार, एमडी, केसीटीएसएल