कानपुर ( ब्यूरो) 16 मार्च को मुंगीसापुर के प्रॉपर्टी डीलर नरेश कुमार का शव घर के बाहर गली में नाली के पास पड़ा मिला था। गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने भी मौके से जांच-पड़ताल कर अहम सबूत जुटाए थे। पुलिस की जांच में शक की सुई करीबी लोगों पर ही घूम रही थी। लेकिन, पुलिस बिना पुख्ता सबूत के हाथ नहीं डालना चाहती थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि नरेश के घरवाले ताला डालकर कहीं बाहर जाने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को रोक दिया। इस बीच पुलिस घरवालों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ दोबारा घटनास्थल की जांच की।

वजह सुनकर रह गए सन्न
कई दिन की जांच करने और पुख्ता सबूत जुटा लेने के बाद पुलिस ने नरेश की बेटी, पत्नी व बेटी के प्रेमी मुंगीसापुर मस्जिद वाली गली निवासी अमित कठेरिया उर्फ ङ्क्षसटू को पकड़ा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो एक-एक कर तीनों टूट गए और वारदात का सच उगल दिया। हत्या करने की वजह सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।

कई बार समझाया लेकिन
एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि बेटी के प्रेम संबंध अमित कठेरिया से थे। कुछ महीने पहले दोनों को आपत्तिजनक हालत में पिता नरेश ने देख लिया था। इसके बाद जब उसकी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र चली जाती या बाहर होती थी तो शराब के नशे में नरेश धमकाकर बेटी से संबंध बनाने लगा। बेटी ने पिता की हरकत के बारे में मां से बताया तो पत्नी ने नरेश को समझाया भी पर वह नहीं माना। इसके बाद तीनों ने उसकी हत्या करने की ठान ली।

इस तरह दिया अंजाम
16 मार्च के दिन घर पर ही नरेश शराब के नशे में आया और सो रहा था। इसके बाद अमित वहां पहुंचा और तीनों ने साजिश के तहत फावड़े से वारकर नरेश की हत्या कर दी और शव को बाहर गली में डाल दिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि एक रिश्तेदार महिला से भी नरेश के संबंध थे। वह घर पर किसी को तवज्जो नहीं देता था। कई बार उसे लोग समझाते पर वह नहीं माना।

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या अवैध संबंधों के कारण उसकी पत्नी, बेटी व उसके प्रेमी ने की थी। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।
घनश्याम चौरसिया, एएसपी