- सऊद ने अपनी फाइल दबवा दी और दस साल बाद भी वह इस मामले में अदालत में पेश नहीं हुआ

KANPUR : बसपा नेता ¨पटू सेंगर की हत्या में आरोपित बनाए गए सऊद अख्तर को लेकर सनसनीखेज राज सामने आया है। ¨पटू सेंगर की बेटी अपर्णा सेंगर ने बयान दर्ज कराए हैं। अपर्णा ने बताया कि है कि आखिर किन वजहों से उसके पिता की हत्या हुई। पप्पू स्मार्ट, मनोज गुप्ता, वीरेंद्र पाल, सिपाही श्याम सुशील मिश्रा पर पूर्व के ही आरोप दोहराए गए हैं, जबकि सऊद अख्तर के बारे में अपर्णा ने चौकाने वाली जानकारी दी। आरोप है कि बसपा नेता सीताराम कुरील की वर्ष 2010 में जाजमऊ में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें सऊद अख्तर भी आरोपित है। इस मामले में सऊद कुर्की के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं हुआ। ऐसे में उसकी फाइल अलग हो गई। अन्य आरोपियों को उम्र कैद की सजा हो गई, जबकि सऊद बच गया। आरोप है कि इसके बाद जोड़ जुगाड़ करके सऊद ने अपनी फाइल दबवा दी और दस साल बाद भी वह इस मामले में अदालत में पेश नहीं हुआ। उसके पिता सऊद की उसी फाइल की तलाश करा रहे थे, जिसकी वजह से सऊद उनका दुश्मन बन बैठा।