कानपुर (ब्यूरो) अहमदाबाद की एक कंपनी के नाम से यह नकली मिनिरल वाटर बनाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में खाली व भरी पानी की बोतलें, ढक्कन और अहमदाबाद की कंपनी के नाम के रैपर बरामद किए हैं। साथ ही फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायत के बाद छापेमारी
अकबरपुर थाना के अंतर्गत रनियां कस्बे में प्रसिद्धपुर रोड पर अहमदाबाद की नामी कंपनी के ब्रांड का नकली मिनरल वाटर तैयार किया जा रहा था। इसकी जानकारी किसी तरह से कंपनी को गई। जिसके बाद अहमदाबाद की कंपनी के लीगल एडवाइजर राजन द्विवेदी ने जिले के पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की थी। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अकबरपुर के डिस्ट्रीब्यूटर ऋषि बाजपेई के साथ इंस्पेक्टर व्यापार प्रकोष्ठ कपिल दुबे को पुलिस टीम के साथ छापा मारने के निर्देश दिए।
कॉपीराइट एक्ट में
छापामारी के दौरान अहमदाबाद की कंपनी के ब्रांड के रैपर तैयार पानी की बोतलें भारी मात्रा में बरामद हुईं। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक आशीष गुप्ता को मौके से ही हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ की। अकबरपुर थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि ऋषि बाजपेई की तहरीर पर आशीष गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में पानी की बोतलें व रैपर बरामद हुए हैं।