- पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा 100 से ज्यादा फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, नवरात्र से होगी शुरुआत

- कानपुर से लंबी दूरी की ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म बर्थ, नॉर्मल ट्रेनों के फेयर से 30 परसेंट ज्यादा होगा फेयर

KANPUR: दीवाली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स लोड को देखते हुए रेलवे दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली मुंबई से पूर्वांचल रूट पर 100 से ज्यादा फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। जिससे पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिल सके और वो आराम से अपने घर पहुंच सकें। लेकिन, रेलवे इस स्पेशल सुविधा के लिए स्पेशल चार्ज भी वसूलेगा। इसकी प्लानिंग तैयार कर ली गई है। स्पेशल ट्रेनों का फेयर नॉर्मल ट्रेनों के फेयर से 30 परसेंट ज्यादा होगा। यानि अगर आपको फेस्टिवल अपने घर में परिवार वालों के साथ सेलिबे्रट करना है तो इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी।

रूटों की बनाई जा रही लिस्ट

रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, दीवाली व छठ पूजा पर्व पर किस रूट में अधिक पैसेंजर लोड होता है, इसकी लिस्ट बनाई जा रही है। इसके लिए बीते सालों में ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की स्थिति देखी जा रही है। जिसके बाद उन रूट्स पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पीआरओ केशव कुमार ने बताया कि त्योहार के सीजन में मुंबई, सूरत से यूपी व बिहार आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ होती है। वहीं त्योहार के अगले हफ्ते तक यूपी व बिहार से दिल्ली, मुंबई व सूरत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ होती है। इसको देखते हुए ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

20 अक्टूबर से 30 नंवबर

रेलवे बोर्ड सोर्सेस के मुताबिक, फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन नवरात्रि से शुरू होकर छठ के बाद तक चलता है। इसलिए रेलवे इस बार 20 अक्टूबर से फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगा। जो कि 30 नवंबर तक होता रहेगा। रेलवे ऑफिसर्स का कहना है कि वर्तमान में दिल्ली-हावड़ा रूट समेत पूरे देश में लगभग 400 कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। फेस्टिव सीजन में रेल पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए 100 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जा सकता है।

लाखों कानपुराइट्स को मिलेगी राहत

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जर्नी करने के लिए पैसेंजर्स को नार्मल ट्रेनों की अपेक्षा अधिक पैसे देने होंगे लेकिन इसके बावजूद पैसेंजर्स को काफी रिलीफ मिलेगी। क्योंकि उन्हें आसाीन से कंफर्म टिकट मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें दलालों की शरण में नहीं जाना पड़ेगा। दीवाली व छठ पर दिल्ली से कानपुर के बीच में जबरदस्त पैसेंजर लोड रहता है। ट्रेनों में लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। कोरोना के चलते पहले से ही नाम मात्र ट्रेनें चल रही हैं। ऐसे में फेस्टिव स्पेशल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

आंकड़े

100 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रलवे

20 से 30 अक्टूबर तक चलेंगी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें

30 परसेंट अधिक फेयर देना होगा इन ट्रेनों के लिए

400 कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन वर्ममान में हो रहा

60 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन वाया कानपुर हो रहा

कोट

कोरोना के पहले भी फेस्टिव सीजन में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में नार्मल ट्रेनों से अधिक फेयर लगता था। 20 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी हो रही है। पैसेंजर लोड की स्थिति देखी जा रही है। अभी बोर्ड से फाइनल गाइडलाइंस नहीं आई हैं।

अमित मालवीय, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन